राकेश टिकैत ट्रैक्टर चलाकर किसान महापंचायत में पहुंचे, अमेरिका पर बोले: हमारे कितने भी अंदरूनी झगड़े क्यों न हों, हम सरकार के साथ खड़े हैं; न देश कमजोर है, न युवा, न किसान
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने वहां किसानों की महापंचायत में हिस्सा लिया। यह पंचायत वेव सिटी बिल्डर के खिलाफ हुई थी। किसानों की पंचायत में वेव सिटी बिल्डर को एक महीने का अल्टीमेटम दिया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर वेव सिटी द्वारा जमीन अधिग्रहण के मामले में जरूरत पड़ी तो वह खुद ट्रैक्टर चलाएंगे।
इसके बाद टिकैत ने दावा किया कि वे ट्रैक्टर चलाकर अपनी ताकत दिखाएंगे। अमेरिका की दादागिरी पर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से उनके कितने भी अंदरूनी झगड़े क्यों न हों, अगर कोई प्रधानमंत्री या देश के खिलाफ कुछ कहता है, तो वे देश के साथ खड़े रहेंगे।
जमीन अधिग्रहण को लेकर पंचायत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजियाबाद के वेव सिटी पहुंचे। वहां उन किसानों ने एक पंचायत का आयोजन किया था जिनकी जमीन वेव सिटी ने अधिग्रहित कर ली थी, ताकि वे अपनी मांगें रख सकें। वेव सिटी बिल्डर के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद राकेश टिकैत ने बिल्डर को एक महीने का समय दिया। राकेश ने कहा कि नहीं तो वे खुद ट्रैक्टर चलाएंगे। टिकैत ने किसानों को आश्वासन भी दिया।
राकेश टिकैत ने अमेरिका की दादागिरी पर क्या कहा?
अमेरिका की दादागिरी पर राकेश टिकैत ने कहा कि भारत को चीन और नेपाल सहित अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने चाहिए। अमेरिका ने दादागिरी और तानाशाही का सहारा लिया है, लेकिन अगर कोई हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ कहता है, तो हमारे आपस में कितने भी झगड़े क्यों न हों, हम देश के साथ खड़े हैं। न देश के किसान कमजोर हैं और न ही युवा।
राकेश टिकैत ने अमेरिका के कड़े रुख पर साफ संदेश दिया है। अगर कोई देश के प्रधानमंत्री या भारत के खिलाफ कुछ कहता है, तो हम प्रधानमंत्री और अपने देश के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।