- एक और साइलेंट अटैक मौत - नहाने के बाद कपड़े पहनते गिरा युवक, अस्पताल ले जाते उससे पहले ही गई जान

एक और साइलेंट अटैक मौत - नहाने के बाद कपड़े पहनते गिरा युवक, अस्पताल ले जाते उससे पहले ही गई जान


इन्दौर / साइलेंट अटैक के एक और सनसनीखेज मामले में एक व्यक्ति की नहाने के बाद काम पर जाने के लिए ड्रेस पहनते पहनते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक एक होटल में वेटर का काम करता था। घटनाक संयोगितागंज थाना क्षेत्र के पारसी मोहल्ले की है।
ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद से ही साइलेंट अटैक अर्थात सामान्य रूप से रोजमर्रा के कार्य करते स्वस्थ तन्दरूस्त व्यक्ति को अचानक से हार्ट अटैक आने और उसके बाद उसकी मौत हो जाने के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।विगत पन्द्रह दिनों के दरमियान ही होटल में डाइनिंग टेबल पर परिवार के साथ डिनर पर गये व्यवसायी की डाइनिंग टेबल पर बैठे बैठे, तो बेटी से हंसी मजाक कर सोए सब इंस्पेक्टर की अचानक मौत, उसके बाद परिवार के साथ दुबई घूम कर आये एक आटोमोबाइल कारोबारी की गाड़ी में सामान रखने के समय, तो बडा गणपति पर ओला रिक्शा ड्राइवर की रिक्शा स्टैंड पर रिक्शे में बैठे बैठे,  

 

 

चंदन नगर में पेंटर की पेंटिंग करते आएं अचानक से अटैक के बाद मौत हो गई और इनमें से तकरीबन सब केस विडियो या सीसीटीवी फुटेज सोशल साइट्स पर लगातार वायरल होते रहे हैं। यही नहीं इनके पहले जिम में एक्सरसाइज करते, पार्टी में डांस करते, मीटिंग में बैठे बैठे ही साइलेंट अटैक से मौत के ऐसे ही न जाने कितने मामले लगातार ख़बरों की सुर्खियां बन रहे हैं। सबसे दुखद पहलू इन मामलों में यह सामने आ रहा है कि पीड़ित को अस्पताल पहुंचने तक का समय नहीं मिल पाता है, इधर अटैक उधर मौत।

ये भी जानिए...........

- रोहित,विराट अगर कहते हैं कि वे उपलब्ध हैं तो उन्हें बाहर नहीं कर सकते : श्रीकांत

ऐसे ही अब एक साइलेंट अटैक के मामले में पारसी मोहल्ले में रहने वाले वेटर की मौत हो गई । मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला छब्बीस वर्षीय भुवन प्रसाद पिता बिशन हाल निवासी पारसी मोहल्ला इंदौर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था । वह एक होटल में वेटर का काम करता था। कल नहाने के बाद वह तैयार हो रहा था तभी अचानक अचेत होकर गिर गया । पत्नी उसे लेकर अस्पताल पहुंची , लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag