- अब दिल्ली में पालतू पशुओं का भी हो सकेगा रीति रिवाज से अंतिम संस्कार

अब दिल्ली में पालतू पशुओं का भी हो सकेगा रीति रिवाज से अंतिम संस्कार


नई दिल्ली । दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने द्वारका में दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाए गए पहले पालतू पशु शवदाह गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पालतू जानवरों की याद में यहां वृक्षारोपण की सुविधा भी उपलब्ध है। एमसीडी का पालतू पशु शवदाह गृह 700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। यह द्वारका के सेक्टर 29 में एमसीडी  के कुत्ता नसबंदी केंद्र के पास स्थित है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, पैट लवर हैं और चाहते हैं

Crematorium of dogs being built in delhi | दिल्ली में बन रहा कुत्तों का  श्मशान, पुजारी कराएंगे अंतिम संस्कार, मालिक को दी जाएंगी अस्थियां | TV9  Bharatvarsh

 

कि आपके पालतू जानवर की मौत होने पर उसका विधिवत अंतिम संस्कार हो तो दिल्ली नगर निगम आपकी इच्छा को पूरी कर रहा । दरअसल एमसीडी ने अब दिल्ली में पालतू पशुओं के लिए श्मशान घाट शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने द्वारका में बने दिल्ली नगर निगम के पहले पालतू पशु शवदाह गृह का निरीक्षण किया और कहा कि एमसीडी के सभी ज़ोन में पालतू पशुओं और आवारा पशुओं के दाह संस्कार के लिए एक समान नीति लाई जाएगी।

ये भी जानिए...........

Crematorium of dogs being built in delhi | दिल्ली में बन रहा कुत्तों का  श्मशान, पुजारी कराएंगे अंतिम संस्कार, मालिक को दी जाएंगी अस्थियां | TV9  Bharatvarsh

- क्या पंजाब में कांग्रेस के साथ होगा आप का गठबंधन? गोपाल राय ने साफ कर दी तस्वीर

 पालतू पशु शवदाह गृह में सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए डॉ. शेली ओबेरॉय ने कहा कि शवदाह गृह अपनी हरित तकनीक के साथ पर्यावरण-अनुकूल पशु शव दाह संस्कार सेवाएं प्रदान कर रहा है। पालतू पशु प्रेमी विधिवत रीति-रिवाजों के अनुसार अपने पालतू पशुओं का गरिमापूर्ण दाह संस्कार कर सकते हैं। इसके साथ ही शवदाह गृह में प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Crematorium of dogs being built in delhi | दिल्ली में बन रहा कुत्तों का  श्मशान, पुजारी कराएंगे अंतिम संस्कार, मालिक को दी जाएंगी अस्थियां | TV9  Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag