- इमर्सिव इंटरएक्टिव डिजिटल आर्ट का अनूठा प्रदर्शन अरबिंदो आर्ट गेलरी में

इमर्सिव इंटरएक्टिव डिजिटल आर्ट का अनूठा प्रदर्शन अरबिंदो आर्ट गेलरी में


इन्दौर / अरबिंदो आर्ट गेलरी में गांधीवादी विचारक प्रोफेसर कीर्ती त्रिवेदी द्वारा नई नई आर्ट कला को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की जाती है, इसी कड़ी में प्रोफेसर श्री त्रिवेदी ने भविष्य की डीज़ाईन कलाकृति को लेकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के इमर्सिव इंटरएक्टिव इन्स्टॉलेशन्स को प्रत्यक्ष देखने का अवसर इन्दौर वासियों को सेंटर फ़ार डिज़ाइन स्टडीज़ के एण्ड सेमेस्टर शो में दिया जा रहा है। 

 

 

एआई टूल्स से बने काल्पनिक ‘ल्यूमिनस ओशन’, वेब कैमरे से संचालित इंटरएक्टिव आर्ट, प्रोग्राम जनरेटेड पैटर्न्स को दर्शक खुद क्रिएट कर सकें - ये सारी भविष्य की कला विधाओं के नमूने प्रदर्शनी में  दिखाए गये हैं। साथ ही, फ़ाउन्डेशन वर्ष के पहले सेमेस्टर में किए बी.डेस. के छात्रों की रचनात्मक और मौलिक कलाकृतियाँ, जो उन्हें पोस्ट एआई विश्व में सार्थक और सफल डिज़ाइनर बनाने के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। 

ये भी जानिए...........

- अब दिल्ली में पालतू पशुओं का भी हो सकेगा रीति रिवाज से अंतिम संस्कार

सीडीएस का बी.डेस. कोर्स भविष्य के लिए मौलिक प्रतिभाओं को विकसित करने के पूर्णतः नया पाठ्यक्रम है, जो आई आई टी बम्बई के प्रो० कीर्ति त्रिवेदी के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। उक्त जानकारी देते श्रीमती चांदनी त्रिवेदी ने बताया कि प्रदर्शनी सेंटर फ़ार डिज़ाइन स्टडीज़, श्री अरविन्दो इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में 10 से 13 जनवरी तक 12:30 से 7:00 बजे तक खुली रहेगी। स्कूल के छात्रों के लिए प्रदर्शित कलाकृतियों को समझाने की विशेष व्यवस्था की गई है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag