- हिट एंड रन कानून : ट्रक-डंपर चालकों को चप्पल-जूते की माला पहनाकर किया विरोध

हिट एंड रन कानून : ट्रक-डंपर चालकों को चप्पल-जूते की माला पहनाकर किया विरोध


सीहोर,। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में हिट एंड रन कानून को लेकर सुलग रही विरोध की ज्वाला फिर मुखर हुई। जिले के भेरूंदा में स्थानीय ड्राइवर यूनियन ने ट्रक और डंपर चालकों को जूते और चप्पलों की माला पहनाई। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर प्रदर्शनकारी मौके से फरार हो गए।  

 

ट्रक-डंपर ड्राइवर्स को पहनाई चप्पल-जूते की माला, 'हिट एंड रन कानून' का अजब  विरोध - Truck dumper drivers garlanded with slippers and shoes protest  against Hit and Run Law in sehore lcln -

बताया गया कि स्थानीय ड्राइवर यूनियन ने भेरूंदा के अतरालिया-मंडी चौराहा के पास ट्रक और डंपर चालकों को जूते और चप्पल की मालाएं जबरदस्ती पहनाईं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सभी लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि, मामले को लेकर किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लेकिन सोशल मीडिया पर जूते-चप्पल की माला ट्रक और डंपर चालकों को पहनने के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। मामले को लेकर भेरूंदा थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने बताया कि हालांकि, इसमें कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन जूते और चप्पल की मालाएं पहनाने वाले फरार आरोपियों के मामले में जांच की जा रही है। 

ट्रक-डंपर ड्राइवर्स को पहनाई चप्पल-जूते की माला, 'हिट एंड रन कानून' का अजब  विरोध - Truck dumper drivers garlanded with slippers and shoes protest  against Hit and Run Law in sehore lcln -

ये भी जानिए...........

- डायल-100 के सामने ही बेखौफ शराब ठेका कर्मचारियों ने की मारपीट

गौरतलब है कि मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ दुर्घटना मामलों के संबंध में नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ बीते दिनों देशभर में प्रदर्शन हुआ। दरअसल, भारतीय दंड संहिता की जगह लेने वाले भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) में प्रावधान है कि लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले और पुलिस या प्रशासन के किसी भी अधिकारी को सूचित किए बिना भागने वाले वाहन चालकों को 10 साल तक की सजा या 7 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है। प्रर्दशनकारी वाहन चालकों का कहना है कि नए कानून के अनुसार ‘हिट-एंड-रन’ मामलों में 10 साल की जेल और सात लाख रुपये जुर्माना बहुत कठोर दण्ड है।
ट्रक-डंपर ड्राइवर्स को पहनाई चप्पल-जूते की माला, 'हिट एंड रन कानून' का अजब  विरोध - Truck dumper drivers garlanded with slippers and shoes protest  against Hit and Run Law in sehore lcln -

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag