सागर । विकसित भारत संकल्प यात्रा आज ग्राम पंचायत सेमराअंगद और खड़ेराभान में पहुंची। यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों को केंद्र और प्रदेश की योजनाओ का हितलाभ पहुंचा रहे है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगो को विभिन्न टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी दी और कैंप के द्वारा निशुल्क दवा वितरण की गई। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों जैसे मोटे अनाज के व्यंजन आदि की प्रदर्शनी लगाई गई और लोगों को समूह से जुड़ने के लाभों के बारे में अपने अनुभवों के माध्यम से बताया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि तकनीकों के बारे में लोगो को जानकारी दी गई और ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।जनपद पंचायत के अधिकारियों द्वारा पीएम उज्ज्वला योजना, कपिलधारा योजना, पीएम आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, अटल भू जल योजना सहित अन्य योजनाओ की जानकारी दी गई और सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों ने इन योजनाओ के आवेदन प्राप्त किए और आवेदनों का निराकरण किया गया।
महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों द्वारा पोषण अभियान और आंगनवाड़ी में संचालित योजनाओ और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने गेहूं और अन्य फसलों की उन्नत किस्मों की जानकारी लोगां को प्रदान की। ग्रामवासियों ने किसान सम्मान निधि के पैसे नही मिलने की समस्या के बारे में अधिकारियों को आवेदन दिए जिनका निराकरण करने के लिए जनपद के अधिकारियों ने पटवारी को निर्देशित किया और ग्रामवासियों को सभी समस्याओं के निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया।
यात्रा में सागर ब्लॉक के जनसेवा मित्रो ने लोगों को पीएम उज्ज्वला योजना, पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों को पूर्ण कराने और योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोगो को जानकारी दी और शिविर में लगे स्टॉल तक पहुंचाया।
कार्यक्रम में श्री अभिषेक भार्गव और जिला पंचायत सदस्य श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर एवं जनपद पंचायत और अन्य विभागों के समस्त अधिकारी एवं जनसेवा मित्र लेखराज नामदेव, परसराम, विकाश, पुष्पेंद्र चौधरी, राहुल अहिरवार, प्रतिभा,मोनिका साहू, मेघा, अनुकृति,हेमराज, मोना, वंदना अहिरवार,निधि, दिशेंद्र, प्रियंका सहित अन्य उपस्थित रहे।