ग्वालियर/ भाजपा ग्वालियर महानगर द्वारा दीवार लेखन का कार्यक्रम आज प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता श्रीमती माया सिंह जी ग्वालियर महानगर दीवार लेखन के प्रभारी रामेश्वर भदोरिया ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी कुलदीप चतुर्वेदी जी मंडल अध्यक्ष जबर सिंह जी धर्मेंद्र राणा श्री राकेश खुरासिया राम प्रकाश परमार श्रीमती मंजूलता कुशवाहा श्रीमती व्यंजन मिश्रा किरण सिंह बलराम बघेल हरि सिंह तोमर दिनेश शर्मा रामवीर तोमर रणविजय सिंह कुशवाहा शुभम उपाध्याय प्रमोद शर्मा दिनेश शर्मा नरपत सिंह तोमर सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।