- 'यूपी जैसी सड़कें बनेंगी...500 रुपये में गैस सिलेंडर', अखिलेश यादव का बिहार की जनता से वादा

'यूपी जैसी सड़कें बनेंगी...500 रुपये में गैस सिलेंडर', अखिलेश यादव का बिहार की जनता से वादा

छपरा में राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के समर्थन में बोलते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि छपरा की जनता इस बार खेसारी लाल यादव को वोट देगी।

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के लिए प्रचार करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को सरायरंजन, सीतामढ़ी और छपरा में कई जनसभाएँ कीं। उन्होंने सरायरंजन से राजद उम्मीदवार अरविंद सहनी, सीतामढ़ी से सुनील कुशवाहा और छपरा से खेसारी लाल यादव के लिए वोट की अपील की।

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने बिहार को सिर्फ़ गरीबी, बेरोज़गारी और पलायन का दर्द दिया है। उन्होंने कहा, "भाजपा 11 साल से केंद्र की सत्ता में है और बिहार में 20 साल से मुख्यमंत्री है, फिर भी युवाओं को रोज़गार नहीं मिला। इस बार जनता हिसाब लेगी।"

छपरा की जनता इस बार खेसारी लाल यादव को वोट देगी - अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि जनता अब सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने वाली है। छपरा में खेसारी लाल यादव के समर्थन में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि छपरा की जनता इस बार खेसारी लाल यादव को वोट देगी। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और युवाओं को रोज़गार, माताओं-बहनों को 2500 रुपये प्रति माह, 200 यूनिट मुफ़्त बिजली और 500 रुपये में सिलेंडर देंगे।

यूपी और बिहार को दिल्ली से जोड़ेंगे - अखिलेश यादव
उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि भाजपा झूठ और छल की पार्टी है। वे हर चुनाव में अपने वादे बदलते हैं, लेकिन जनता अब उनके बहकावे में नहीं आएगी। भीड़ से मिले अभूतपूर्व समर्थन का ज़िक्र करते हुए अखिलेश ने कहा कि जब तेजस्वी बिहार में सड़कें बनवाएँगे, तो सपा यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे जैसी सड़कें बनाएगी। हम छपरा को लखनऊ से और तेजस्वी यादव को पटना से जोड़ेंगे। हम सब मिलकर यूपी और बिहार को दिल्ली से जोड़ेंगे।

बिहार दौरे से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि रोज़गार कभी भाजपा के एजेंडे में नहीं रहा, नौकरियाँ कभी एजेंडे में नहीं रहीं... इसीलिए पलायन हो रहा है। अगर भाजपा सरकार में रोज़गार एजेंडा होता, तो बिहार में इतना बड़ा पलायन नहीं होता। राजद का हर घर रोज़गार का वादा भी मुमकिन है, क्योंकि इससे पहले जब हमने एक्सप्रेस-वे भी बनाया था, तो भाजपा कहती थी कि ये मुमकिन नहीं है और बाद में प्रधानमंत्री उसी एक्सप्रेस-वे पर हरक्यूलिस उतार देते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag