- राष्ट्रीय कार्यशाला मेडिसिन अपडेट-२४ का आयोजन

जबलपुर एसोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स ऑफ इंडिया एपीआई जबलपुर चैप्टर के तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यशाला मेडिसिन अपडेट-२४ का आयोजन ३० और ३१ मार्च को किया गया है। उल्लेखनीय है कि यह एपीआई जबलपुर चैप्टर का २५वाँ अपडेट है। होटल सत्य अशोका में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ ३० मार्च को शाम ८ बजे मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी करेंगे। विशिष्ट अतिथि भारत रत्न से समानित डॉक्टर एम सी डावर,सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा व सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा होंगे। कार्यशाला में देश के कोने-कोने से १३ विषय विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। इनमें प्रख्यात कार्डियोलॉजिस्ट हैदराबाद अपोलो के एचओडी डॉ. पीसी रथ, टाटा मैमोरियल से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित जोशी शामिल हैं। नेशनल लेवल के इस सेमिनार में विषय विशेषज्ञ मेडिसिन के क्षेत्र में हो रहे शोध, नई तकनीक व बदलावों पर चर्चा करेंगे। वे बताएँगे कि आज किस तरह कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी से लेकर ऑनकोलॉजी, नेप्रâोलॉजी समेत विविध क्षेत्रों में मेडिसिन में क्या बदलाव आए हैं, किस तरह इस क्षेत्र में आज मरीजोंं को राहत पहुँचाने के लिए नई-नई तकनीकें अपनाई जाने लगी हैं। कॉन्प्रâेंस के दौरान शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएन श्रीवास्तव की ऑरेशन सेरेमनी भी होगी। आयोजन में आयोजन कमेटी से एपीआई जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश दुबे, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. मुकेश जौहरी, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. एचपीएस चंदेल, सेक्रेटरी डॉ. पवन सोनी, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. अनुपम श्रीवास्तव, ज्वॉइंट सेक्रेटरी डॉ. शिशिर सोनी व कमेटी के डॉ. अश्विनी पाठक, डॉ. जीसी दुबे नरसिंहपुर, डॉ. मनीष पटेल दमोह, डॉ. डीएस बहरानी का सहयोग है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag