- भारत की ज्योति ने तीरंदाजी विश्व कप में तीन स्वर्ण जीते

भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने यहां शुरु हुए तीरंदाजी विश्व कप के पहले ही चरण में तीन स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकार्ड बनाया है। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी ज्योति ने मेक्सिकों की शीर्ष वरीय आंद्रिया बेसेरा को शूट-ऑफ में हराकर यह उपलब्धि हासिल की।ज्योति ने व्यक्तिगत, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में जीत हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किये। इस प्रकार सुबह के सत्र में भारत ने गैर-ओलंपिक कंपाउंड तीरंदाजी में अपना की टीम स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किये। भारत ने पुरुष टीम, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धा जीतीं। इनमें से दो में ज्योति टीम का हिस्सा रहीं। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की तिकड़ी ने महिला कंपाउंड टीम स्पर्धा ने इटली को 236-225 से हराया। भारतीय तिकड़ी ने 24 तीरों में सिर्फ चार अंक गंवाये और छठी वरीयता प्राप्त इटली को बड़े अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं पुरूष टीम में अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश एफ ने नीदरलैंड को 238-231 से हराया। इसके बाद भारत की मिश्रित टीम ने कंपाउंड वर्ग में तीसरा स्वर्ण पदक जीते। ज्योति और अभिषेक की जोड़ी ने एस्तोनिया की लिसेल जात्मा और रोबिन जात्मा की मिश्रित जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 158-157 से हराया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag