- आत्महत्या नहीं पीट-पीटकर मालिक ने की थी हत्या, एसपी से गुहार लगाने पहुंचे परिजन भूसा फैक्ट्री के मृतक चौकीदार की पत्नी ने लगाएं पूर्व कैंट टीआई पर गंभीर आरोप

(सीताराम नाटानी) गुना शहर के केंट थानांतर्गत कुशमौदा स्थित भूसा फैक्ट्री में हुई चौकीदार की संदिज्ध मौत के मामले में एक बार फिर परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का रूख कर मामले में आरोपी की गिरफ्तार की मांग की। इस मौके पर परिजनों ने एसपी को सौंपे आवेदन में पूर्व कैंट टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर मामले को रफा-दफा करने का गंभीर आरोप लगाया है। दरसअल मृतक गजानंद लोधा निवासी राम जानकी मंदिर के पास ग्राम कुशमौदा श्री सांई भूसा केंद्र बमोरी बुजुर्ग में चौकीदार करता था। यह भूसा केंद्र राधा कॉलोनी निवासी मुकेश राठौर का है। इस संबंध में एसपी को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी रेखा लोधा ने बताया कि उनके पति 8 हजार रुपए महीने पर चौकीदार का काम करते थे। उनके पति का पिछले एक साल से वेतन आरोपीगण पर बकाया था। जिसके मांग मृतक कई बार कर चुका था। इसी को लेकर उनके पति और आरोपीगण के विवाद था और आरोपीगणों ने उनके सामने ही उनके पति के साथ गाली गलौंच कर मारपीट की थी। उक्त मारपीट आरोपीगण के भूसा केंद्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों में भी रिकॉर्ड है। महिला के अनुसार उनके पति बेहद सीधे साधे थे। मारपीट के बाद उन्होंने मालिक से विवाद नहीं किया। इस दौरान आरोपीगणों द्वारा महिला को आश्वासन दिया कि उनके पति के बकाया पैसे कल तो द देंगे। जबकि प्रार्थियंा आ गई। उसके बाद रात करीब 11-12 आरोपीगणों द्वारा उनके पति के साथ फिर से मारपीट की गई। जिसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है। मारपीट के दौरान ही उनके पति की मृत्यु हो गई। वहीं आरोपीगण द्वारा प्रार्थियां के पति की मृत्यु को आत्महत्या दर्शाने के लिए गले में रस्सी के फंदे का निशान बना दिया और अपनी फैक्ट्री में तत्कालीन थाना प्रभारी पंकज त्यागी को फोन कर भूसा खरीदी केंद्र पर बुला लिया। आवेदन में मृतक की महिला ने पूर्व कैंट टीआई पर सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि टीआई श्री त्यागी तोड़ी देर से अपने साथ सहायक उपनिरीक्षक मेहबूब नबी खान एवं दो अन्रू व्यक्तियों के साथ फैक्ट्री पहुंचे। थोड़ी देर रूकने के बाद मृतक गजानंद लोधा को अपनी पुलिस बैन में रखकर जिला चिकित्सालय ले गए। चूंकि मृतक गजानंद लोधा की हत्या के बारे में टीआई त्यागी को पहले से जानकारी थी। इस कारण पुलिस द्वारा मामले को रफा-दफा करने के उद्देश्य से मामले केा आत्महत्या दिखाने के आशय से फैक्ट्री के अन्य चौकीदार श्यामलाल लोधा के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज कराई गई। वहीं उक्त घटना की जानकारी सुबह 5 बजे उनके परिजनों को दी गई। वहीं वह कैंट थाने और अस्पताल के चक्कर लगाते हुए। एसपी को दिए आवेदन में परिजनों ने तत्कालीन कैंट टीआई और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस संबंध में कैंट टीआई त्यागी को संपूर्ण जानकारी होने के बावजूद आरोपीगणों के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की। शासन-प्रशासन से भी शिकायत करने के बावजूद आरोपीगण शहर में खुलेआम घूम रहे हैं। एसपी को दिए आवेदन में पीडि़ता ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag