- पीएम मोदी ने अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर महंगाई बढ़ाने का काम किया- मल्लिकार्जुन खरगे

कटिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार के कटिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर केवल महंगाई बढ़ाने का काम किया है. शनिवार शाम चार बजे कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह तथा तारिक अनवर समेत अन्य नेता मौजूद थे. मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने संबोधन में बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश में संविधान खतरे में है। बिहार में डबल इंजन की सरकार के रहते हुए भी मोदी जी ने बिहार को पिछले दस सालों में कुछ नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की संविधान को बचाने का चुनाव है. आपको ये भी देखना है कि मोदी जी ने कितने वादे किये और कितना वादा पूरा किया. वे कहते हैं कि मोदी की गारंटी है लेकिन वादा पूरा नहीं करना ही उनकी गारंटी रह गई है. अपने भाषण में खरगे ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है ये आप सबको पता ही है. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि चाचा हमको छोड़कर चले गए. इसपर मैं उनसे कहता हूँ कि बार बार चाचा चाचा मत बोलो, चला गया है तो जाने दो, अब उसे पकड़कर मत लाओ. खरगे ने कटिहार की जनता से जाते जाते ये अपील करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार तारिक अनवर को भारी मतों से विजयी बनाएं. केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को एक लाख रुपया दिया जायेगा, उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा, गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपया दिया जायेगा, किसानों के लिए योजनाएं लाई जाएगी, उनके कर्ज माफ़ की स्कीम लाई जाएगी, मनरेगा में एक मजदूर की 400 रूपये से कम मजदूरी नहीं होगी। इसके अलावा और भी जनकल्याणकारी योजनाएं लाई जाएगी.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag