- पहाडग़ढ़ पुलिस ने पकड़ी सात पेटी अवैध शराब

मुरैना आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब/माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव एसडीओपी कैलारस रवि सोनेर के मार्गदर्शन में जरिये मुखबिर सूचना मिली की ग्राम बूढ़ बहरारे का एक व्यक्ति अपने घर में अवैध शराब रखे हंै। उक्त सूचना पर से कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी पहाडग़ढ़ मय हमराह फोर्स के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर चैक किया गया तो एक व्यक्ति पुलिस का देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा और पूछताछ में उसने बताया कि उसने भूसे के ढेर में उसने शराब छुपा रखी है और जब पुलिस ने भूसे के ढेर को हटाकर चैक किया गया तो उसमें से पांच पेटी देशी प्लेन मसाला, दो पेटी देशी लाल मसाला व एक पेटी में 20 क्वाटर अंग्रेजी विस्की के रखे मिले, जिसमें कुल 370 क्वाटर में 66.6 बल्क लीटर कीमती 40,000/- रूपये की थी। उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया जिस पर से आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त अवैध शराब को विधिवत समक्ष पंचान जप्त किया एवं उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना वापसी पर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 87/27 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय सवलगढ़ पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र सिंह परिहार थाना प्रभारी पहाडग़ढ़ मय हमराह फोर्स सउनि रामबाबू निबोरिया, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक प्रदीप जाट, अर्जुन. विजय, वेस्ता डोडबा की सराहनीय भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag