- कांग्रेस ने बिकने वाले को टिकट क्यों दिया? भाजपा को बिकाऊ को खरीदने की जरूरत नहीं थी

अहमदाबाद सामाजिक कार्यकर्ता और एडवोकेट मेहूल बोघरा ने सूरत लोकसभा सीट को निर्विरोध निर्वाचन को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर प्रहार किए हैं| मेहूल बोघरा ने कहा कि कांग्रेस को ऐसे उम्मीदवार को टिकट नहीं देना चाहिए था जो बिक जाए| भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि कोई बिकने को तैयार है तो इसका मतलब यह नहीं कि उसे खरीद लिया जाए| बता दें कि सामाजिक मुद्दे और प्रशासन की खासकर पुलिस की दमनात्मक कार्यवाही के खिलाफ आवाज बुलंद कर सूरत समेत गुजरातभर में मशहूर हुए हैं| मेहूल बोघरा ने लोकतंत्र की हत्या के गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस और उसके उम्मीदवार को आडे हाथ लिया| उन्होंने कहा कि सूरत सीट निर्विरोध होने पर शहर के लाखों लोगों को निराशा हाथ लगी है| सूरतवासी अब लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे, जो उनके वोट देने के मौलिक अधिकार का हनन है| मेहूल बोघरा ने कहा कि सभी उम्मीदवार अगर नामांकन वापस ले लेते हैं तो नोटा होता है| निर्वाचन आयोग को नोटा और एकमात्र उम्मीदवार के साथ भी चुनाव कराना चाहिए थे| निर्वाचन आयोग ने ऐसा क्यों नहीं किया? सूरत में हजारों युवक ऐसे भी हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करते| लेकिन अब इन युवाओं को लोकसभा में वोटिंग करने के लिए पांच साल तक इंतजार करना होगा| यह लोकतंत्र विरोधी कदम है और पूरी तरह गलत है| जैसे दावा किया जा रहा है वैसे अगर शहरी इलाके खासकर सूरत में जीत निश्चित थी भाजपा ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था| मेहूल बोघरा ने कांग्रेस समेत उसके उम्मीदवार निलेश कुंभाणी पर कड़े प्रहार किए और कहा कि बिक जाए ऐसे उम्मीदवार को टिकट ही नहीं देना चाहिए था| भाजपा को लेकर उन्होंने कहा कि अगर बिकाऊ है तो उसे खरीदना जरूरी नहीं है| भाजपा के पास राम मंदिर से लेकर कई ऐसे मुद्दे हैं जिनके दम पर चुनाव लड़कर जीत सकती थी| लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया| जिसकी वजह लाखों मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार से वंचित रह गए|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag