- विधानसभा क्षेत्रवार हुआ मतदान दलों का निर्धारण प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में हुई रेंडमाइजेशन की कार्यवाही

ग्वालियर जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मतदान सम्पन्न कराने के लिये बुधवार को मतदान दलों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए प्रेक्षक श्री कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में मतदान दलों का विधानसभा क्षेत्रवार रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान भी इस अवसर पर मौजूद थीं। मतदान दलों के द्वितीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद अब किस विधानसभा क्षेत्र में कौन से मतदान दल चुनाव करायेंगे, यह तय हो गया है। लेकिन कौन सा मतदान दल किस मतदान केन्द्र पर मतदान संपादित करायेगा, इसका फैसला तृतीय चरण के रेंडमाइजेशन के बाद होगा। कुल मतदान केन्द्रों के हिसाब से 10 प्रतिशत ज्यादा मतदान दलों का रेंडमाइजेशन बुधवार को किया गया। ज्ञात हो जिले में कुल 1680 मतदान केन्द्र हैं। इनसे 10 प्रतिशत ज्यादा अर्थात 1848 मतदान दलों का रेंडमाइजेशन हुआ है। रेंडमाइजेशन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मतदान दल गठन के नोडल अधिकारी श्री श्री विवेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव जैन तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही एनआईसी की सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती अभिलाषा व श्रीमती तृप्ति निगम द्वारा संपादित की गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag