- बूथ पर लाइट जाने पर नही होगा अंधेरा रोशन रहेंगे बूथ

अलीगढ़ लोकसभा निर्वाचन 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए अलीगढ़ नगर निगम ने नगरीय क्षेत्र के दूसरे चरण के मतदान के लिये 753 बूथ निर्माण व 19 मॉडल बूथ पर व्यवस्थाओं की नगर आयुक्त ने अधीनस्थों के साथ की समीक्षा। नगर आयुक्त ने सभी बूथ पर लाइट के आने जाने पर मतदान में बाधा व पोलिंग पार्टी की को देखते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि कल से पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाली पोलिंग पार्टियों के रात्रि विश्राम व मतदान को ध्यान में रखते हुए सभी 753 पोलिंग बूथ पर विद्युत आपूर्ति के बाधित होने को देखते हुए सभी मतदान केंद्र पर ’स्मार्ट एलईडी चार्जेबल बल्ब लगाने का निर्णय लिया उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत यांत्रिक अजय राम को तत्काल इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने बताया चार्जेबल एलईडी बल्ब में के लगे होने से पोलिंग बूथ पर विद्युत आपूर्ति के बाधित होने पर भी एलईडी बल्ब जलता रहेगा और पोलिंग बूथ पर अंधेरा भी नही रहेगा। सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने बताया कि 753 पोलिंग बूथ व 19 मॉडल बूथ पर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य थे व्यापक रूप से प्रचार प्रसार पोलिंग पार्टियों के विश्राम की समुचित व्यवस्था पेयजल साफ सफाई शौचालय फागिंग एंटी लारवा का छिड़काव लाइटिंग सेल्फी व सजावट की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में 19 मतदान केदो को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। नगर आयुक्त ने बताया पोलिंग बूथ निर्माण से संबंधित किसी भी समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए नगर निगम अलीगढ़ द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में संचालित कॉल सेंटर 1533 व 7500441344 को राउंड द क्लॉक मतदान पूर्ण होने तक एक्टिव रखा है। नगर आयुक्त ने कहा लोकतंत्र के उत्सव लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है की रिकार्ड मतदान करके अलीगढ़ का नाम सबसे ज्यादा वोटिंग करने वाले जनपदों में शुमार करें आपका एक वोट अमूल्य है राष्ट्र निर्माण के लिए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag