- पेंशन नहीं मिलने के मामलें में आयोग ने लिया संज्ञान

निगामायुक्त से मांगा प्रतिवेदन जबलपुर, जबलपुर जिले के नगर निगम से सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को उनकी पेंशन नहीं मिलने का मामला सामने आया है। पिछले एक साल से ५४ सेवानिवृत्त कर्मचारी पेंशन का लाभ के लिये नगर निगम के चक्कर काट रहे है। पेंशन नहीं मिलने के कारण उनका जीवन यापन व घर चला पाना मुश्किल हो गया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी सुश्री फरजाना मिर्जा ने बताया कि, मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्यपीठ भोपाल में प्रकरण पर सुनवाई करते हुए सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों का उल्लंघन मानकर, नोटिस जारी कर जबलपुर के नगर निगम आयुक्त से पूछा है कि कौन-कौन से पेंशनर्स का कितना एवं कब से भुगतान लंबित है और यह कब तक दे दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में ३ सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag