- पीसीबी ने कर्स्टन को सीमित ओवरों और गिलेस्पी को टेस्ट प्रारुप के लिए कोच बनाया

। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को सीमित ओवरों (टी20 और एकदिवसीय) प्रारुप के लिए टीम का नया कोच बनाया है जबकि जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम के कोच की जिम्मेदारी दी गयी है। पीसीबी ने कहा कि उसने टीम हित का देखते हुए दोनो ही प्रारुपों में अलग-अलग कोच रखे हैं। वहीं पूर्व आल राउंडर अजहर महमूद को सभी प्रारूपों के लिए टीम का सहायक कोच बनाया गया है। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, ‘‘ कर्स्टन और गिलेस्पी की नियुक्ति से खिलाड़ियों को समझाना चाहिये कि देश की क्रिकेट टीम को कितना महत्व दिया गया है। इसी कारण विदेशी कोच रखे गये हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें देना चाहते हैं, इसलिये ही हमने कर्स्टन और गिलेस्पी जेसे विश्व स्तर के कोच नियुक्त किये हैं। ’’ कर्स्टन 22 मई से इंग्लैंड के पाक दौरे के समय कोच पद की कमान संभालेंगे। इस सीरीज में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इसके बाद टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना होगी। गौरतलब है कि पीसीबी गत वर्ष हुए एकदिवसीय विश्वकप के बाद से ही टीम के लिए पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश कर रहा था। एकदिवसीय विश्वकप में पाक टीम नॉकआउट चरण में पहुंचने में असफल रही थी। उसके बाद से ही टीम के लिए नये कोच की मांग की जा रही थी। अब पीसीबी को उम्मीद है कि कर्स्टन और गिलेस्पी के मार्गदर्शन में उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag