- 15 हजार की रिश्वत लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार

जयपुर, 1 मई ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर एसआईयू जयपुर इकाई द्वारा आज दौसा में कार्यवाही करते हुये नितेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत ब्राह्मण बैराड़ा पंचायत समिति सिकन्दरा जिला दौसा को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि ए.सी.बी. की एसआईयू जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि स्कूल में कमरों एवं नालों के निर्माण कार्य के बिलों का भुगतान करने की एवज में नितेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत ब्राह्मण वैराड़ा पंचायत समिति सिकन्दरा जिला दौसा द्वारा बतौर कमीशन 32 हजार 500 रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की एसआईयू जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक सज्जन कुमार द्वारा मय टीम के दौसा में ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी नितेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत ब्राह्मण बैराड़ा पंचायत समिति सिकन्दरा जिला दौसा को परिवादी से 15 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। d-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag