- वीपीएन से ओरिजनल आईपी एड्रेस को छिपाकर किया गया धमकी भरा मेल

नई दिल्लीदिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल विदेश से किए गए हैं। इसमें रूस के वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया गया है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि मेल किस देश से की किया गया है। इसको पता करने की तकनीकी प्रक्रिया जटिल होने से अगले दो-तीन दिन में ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि स्कूलों में बम रखे होने की सूचना देने वाले मेल किस देश से किए गए हैं, लेकिन इतना तय है कि मेल भारत से नहीं किए गए हैं। बुधवार तड़के भेजी गई मेल एक ही आईडी से की गई है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेल भेजने वाले आरोपी ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का इस्तेमाल किया है। इससे वह आईपी एड्रेस छिपाया जा सकता है, जिससे मेल किया गया है। यह हैकर्स की गतिविधियों पर नजर रखने और डेटा चुराने वाले थर्ड-पार्टी और साइबर अपराधियों से आपकी रक्षा करता है। वीपीएन का उपयोग करने से वेबसाइट ब्लॉक और फायरवॉल से बच सकते हैं। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप भारत में बैठकर ऑस्ट्रेलियाई वीपीएन टूल का उपयोग कर रहे हैं, तो आपके मूल आईपी एड्रेस की सुरक्षा करते हुए, आपके डिवाइस के खिलाफ एक प्रॉक्सी ऑस्ट्रेलियाई आईपी एड्रेस बना देता है। इसका मतलब यह है कि कोई भी थर्ड-पार्टी वेबसाइट या यहां तक कि आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपके डेटा लेनदेन को देख या ट्रैक नहीं कर सकता है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेसियां वीपीएन को तोड़कर ओरिजनल आईपी एड्रेस का पता लगा सकती है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag