- रीवा से बांद्रा के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जबलपुर, अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की पहली ट्रिप २ मई को बांद्रा टर्मिनस से एवं ०३ मई को रीवा से चलेगी। रेलवे द्वारा जनरल रेल यात्रियों के लिए अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए बांद्रा टर्मिनस-रीवा स्टेशन के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे। इस ट्रेन में ट्रेन संख्या ०९१२९ बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के ०४:३० बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि २१:२६ बजे, जबलपुर मध्य रात्रि ०१:३५ बजे, कटनी ०३:३० बजे, मैहर ०४:३६ बजे, सतना ०५:२५ बजे और प्रातः: ०७:०० बजे रीवा पहुंचेगी। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन २, ९,१६, २३ एवं ३० मई और ०६, १३, २० एवं २७ जून २०२४ तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या ०९१३० रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से ११:०० बजे प्रस्थान कर सतना १२:५० बजे, मैहर १३:१५ बजे, कटनी १४:१० बजे, जबलपुर १५:३५ बजे, इटारसी २०:४५ बजे पहुँच कर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन १२:१५ बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन ३, १०,१७, २४ एवं ३१ मई और ०७, १४, २१ एवं २८ जून २०२४ तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag