- कोरबा कोरबा जिले में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुना

व के मतदान प्रचार के अंतिम दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय की उपस्थिति में हजारों की संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं आम जनमानस के द्वारा बाइक रैली निकाली गयी। जो कोरबा शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए राजेंद्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान में समाप्त हुई। उक्त आयोजित बाइक रैली में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी गोपाल साहू, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगेश लंबा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, गोपाल मोदी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, बसंत अग्रवाल ,पंकज सोनी, वैशाली रतन परखी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। बाइक रैली गौ माता चौक सीतामढ़ी से शुरू होकर, पुराना बस स्टैंड, पवन टॉकीज़ क्रॉसिंग, सोनालिया ब्रिज, ट्रांसपोर्ट नगर चौक, सीएसईबी चौक, जैन मंदिर चौक, घंटाघर चौक, नेताजी सुभाष चौक से होते हुए कोसाबाडी चौक राजेंद्र प्रसाद नगर दशहरा मैदान पहुंचकर समाप्त हुई। उपस्थित कार्यकर्ताओं को लोकसभा सांसद प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय के द्वारा संबोधित भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित कर केंद्र में नरेंद्र मोदी की तीसरी बार सरकार बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार के दौरान आम जनमानस का मिला अपार प्रेम और स्नेह मेरी जीत की गारंटी को सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य और दूरगामी परिणाम वाले निर्णय के माध्यम से देश का हर वर्ग अपने आप को सुरक्षित मान रहा है और अपने आप को आत्मनिर्भर बना रहा हैं। ऐसी कई जनहित कार्य योजनाएं हैं जिससे हम सभी भली भांति रूप से वाकिफ हैं और इन योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य को भी हम प्राप्त कर रहे हैं। सुश्री पांडेय ने आगे कहा कि विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ को लेकर हमारा विजन पूरी तरह स्पष्ट है हमने राजनीति में सुचिता और विश्वास का वातावरण बहाल किया है पिछले 100 दिनों में हमारे प्रदेश सरकार के द्वारा कांग्रेस द्वारा पैदा किए भरोसे के संकट को दूर कर विश्वास की फिर से बहाली की है। सुश्री पांडेय ने आगे कहा कि मैं आप सभी से निवेदन करती हूं देश हित में मतदान अवश्य करें और नरेंद्र मोदी की सरकार को तीसरी बार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का अपना मत रूपी शुभ आशीष अवश्य प्रदान करें।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag