- (अहमदाबाद) पीएम मोदी अहमदाबाद की इस स्कूल में करेंगे मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अहमदाबाद (ईएमएस)| लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुजरात की 25 समेत 12 राज्यों की 93 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वोटिंग से पहले आज देर रात तक अहमदाबाद में आगमन हो जाएगा| पीएम मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कल अहमदाबाद में मतदान करेंगी| पीएम मोदी सोमवार की देर रात तक गुजरात आ जाएंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे| मंगलवार की सुबह 7.30 के बजे के आसपास पीएम मोदी अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र की निशांत स्कूल में मतदान करेंगे| जिसे देखते हुए निशांत स्कूल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं| पूरा स्कूल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है| मतदान से पहले निशांत स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था का रिहर्सल किया गया| जिसमें केन्द्रीय सुरक्षा एजंसियों समेत एसपीजी के अधिकारी शामिल हुए| राणिप के मतदान केन्द्र पर बेरिकेड लगाने के साथ बड़ी संखया में पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया है| मतदान के बाद लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील कर पीएम मोदी अपने पूर्व निर्धारित प्रचार कार्यक्रम के लिए गुजरात से रवाना हो जाएंगे| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद के नारणपुरा क्षेत्र में सुबह 10 बजे सपरिवार मतदान करेंगे| इसके अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अहमदाबाद के शीलज गांव में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag