- जल, जमीन, जंगल, रोजगार का हक संविधान ने दिया अब यह आरक्षण बचाने का चुनाव - राहुल गांधी

खरगोन खरगोन संसदीय सीट को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है खरगोन संसदीय सीट पर 13 मई को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार को कांग्रेस के राहुल गांधी ने ज़िले के सेगोन मे आमसभा को संबोधित किया तो वहीं मंगलवार को खरगोन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीं सदीय क्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने सेगांव में चुनावी सभा कर आदिवासी वोट साधने खरगोन बड़वानी कांग्रेस प्रत्याशी और खंडवा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। दोपहर करीब 2 बजे गांधी का हेलीकाप्टर सेगांव पहुंचा। गांधी ने देवीश्री लालबाई फुलबाई माताजी मंदिर में पूजन के बाद सभा ली। सभा में गांधी ने हाथ में संविधान की किताब लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव आरक्षण बचाने का चुनाव है, जो भी देश के गरीब लोगों को मिला है, जल, जमीन, जंगल, रोजगार का हक संविधान ने दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन बना लिया है, वे आरक्षण को बदलना चाहते है, इसे रद्द करना चाहते है खत्म करना चाहते है। अगर संविधान खत्म हो गया तो जो भी अधिकार आपको मिले है सारे गायब हो जाएंगे। हिंदूस्तान में केवल 22-25 अरबपति लोगों का राज रहेगा। गांधी ने अपने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगर पार्टी केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह 50 प्रतिशत की सीमा को तोड़ देगी और कोटा 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा देगी। हर परिवार से एक महिला का नाम चुनेंगे। साल के एक लाख रुपये और महीने के 8500 रुपये की योजना है गांधी ने इस योजना की बात कहते हुए कहा कि रुपये सीधे खाते में आएंगे मोदी ने कुछ लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों को लखपति बनाने जा रहे हैं। हम किसानों को कानूनी मिनिमम सपोर्ट प्राइस देंगें। इससे किसानों को जबरदस्त फायदा होगा। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीत पटवारी, अरुण यादव, बाला बच्चन, सचिन यादव, केदार डावर, रवि जोशी आदि मंचासीन थे। सभा के दौरान निमाड़- मालवा के कद्दावर नेता माने जाने वाले अरुण यादव को भी गांधी ने प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने भाषण की समाप्ति पर कहा कि यहां अरूण यादव भी आए हुए है, मैं उनका भी स्वागत करता हूॅ। निमाड़ मालवा अंचल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री होकर वे प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री वह सहकारिता पुरुष स्वर्गीय श्री सुभाष यादव के पुत्र भी हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag