- (दतिया) पीआईसीयू में उपचार के बाद रोशनी शिशु घर को सौंपी गई लावारिश नवजात बच्ची

दतिया 06 मई पुलिस को एक नवजात लावारिश बच्ची मिलने पर उसे जिला चिकित्सालय की बाल चिकित्सा गहन ईकाई (पीआईसीयू) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। इस संबंध में डॉ. के.सी. राठौर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक दतिया को अवगत कराया गया। सिविल सर्जन डॉ. राठौर ने पीआईसीयू प्रभारी सहित स्टाफ को नवजात बच्ची का बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया गया। पीआईसीयू में 03 दिनों तक नवजात बच्ची का उपचार किया गया। 06 मई, 2024 को जब डॉ. जगराम मांझी पीआईसीयू प्रभारी जब राउण्ड पर पहुंचे और उन्होंने नवजात बच्ची का परीक्षण करने के बाद पूर्ण स्वस्थ्य पाया। बच्ची के पूर्ण स्वस्थ्य होने की जानकारी लिखित में डॉ. राठौर सिविल सर्जन को दी गई। जिसके बाद डॉ. राठौर ने महिला बाल विकास से समन्वय कर नवजात बच्ची को उनके सुपुर्द करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन से निर्देश मिलने पर महिला बाल विकास विभाग से संपर्क किया गया। जिसके बाद महिला बाल विकास विभाग ने स्थानीय सामाजिक संगठन रोशनी शिशु गृह संचालक से जिला चिकित्सालय स्थित पीआईसीयू पहुंचकर नवजात बच्ची को संरक्षण में लेने के लिए निर्देशित किया। पीआईसीयू ड्यूटी डॉक्टर और सपोर्ट स्टाफ ने आज दिनांक 06 मई, 2024 को पूर्णतः स्वस्थ्य 03 माह की नवजात बच्ची को सामाजिक संगठन रोशनी शिशु गृह के अधिकारियों, कर्मचारियों की मौजूदगी में आया श्रीमती राजेश्वरी के सुपुर्द किया। इस अवसर पर ऑन ड्यूटी डॉ. संजय, डॉ. आनंद, दीप्ति वर्मा नर्सिंग ऑफीसर इंचार्ज पीआईसीयू, रिंकू, पूजा कुशवाहा, संतोषी प्रजापति, चन्दन रजक, सुलेखा कुशवाहा, कौशल झष्या, पी.एस. चंदेल अधीक्षक रोशनी शिशु गृह दतिया, संदेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी शिशु गृह, श्रीमती राजेश्वरी आया रोशनी शिशु गृह उपस्थित थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag