- नगर निगम आयुक्त ने निलंबित कर दिया

नामांकन के बदले टीसी ने मांगी रिश्वत, किया निलंबित संपत्ति के नामांकन के बदले मांगे थे 50 हजार रुपये भोपाल संपत्ति के नामांकन के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले कर संग्रहक को । यह मामला प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम का है। यहां के वार्ड क्रमांक 24 में कर संग्रहक (टीसी) के पद पर पदस्थ राजेश कुमार यादव ने 2400 वर्गफीट की एक संपत्ति के नामांकन के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो गया। वीडियो में टीसी राजेश यादव अपर आयुक्त स्तर की फाइल होने की बात कहकर सबको मैनेज करने का दावा करते नजर आए। मोलभाव के बाद 35 हजार रुपये में उन्होंने नामांकन कराने की बात कही। वीडियो बहुप्रसारित होने के बाद निगमायुक्त हर्ष सिंह ने टीसी को सस्पेंड कर विद्युत विभाग में अटैच कर दिया है। राजेश कुमार यादव मूलरूप से विद्युत विभाग में इलेक्ट्रीशियन हैं, yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> लेकिन सेटिंग के जरिए टीसी का पद मिल गया। उन्हें वार्ड क्रमांक 24 में पदस्थ किया गया था। बुधवार को टीसी का एक वीडियो बहुप्रसारित हुआ, जिसमें वे एक मकान के नामांकन के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगते नजर आए। वीडियो में टीसी का कहना था कि दो हजार वर्गफीट तक की फाइल उपायुक्त के माध्यम से होती है और उससे अधिक की फाइल अपर आयुक्त तक जाती है। ऐसे में सभी को मैनेज करना पड़ेगा। वीडियो बना रहा युवक पहले 30 हजार रुपये में फाइनल करने की बात कहता नजर आता है। थोड़ा-बहुत मोलभाव के बाद 35 हजार रुपए में बात फाइनल होती है। वीडियो के अंत में टीसी राजेश यादव कहते हुए नजर आते हैं कि तुम तो पार्टी से 50 हजार रुपये मांग लो। मेरे पास फोन आएगा, तो मैं यही खर्चा बताऊंगा। ये मामला सामने आने के बाद देर शाम निगमायुक्त ने टीसी राजेश यादव को निलंबित कर विद्युत शाखा में अटैच किया है। वीडियो से पता चलता है कि किस प्रकार टीसी निजी लोगों से साठगांठ कर नामांकन के मामलों में रिश्वत का खेल कर रहे हैं। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag