- शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

- सेंसेक्स 170 अंक फिसला, निफ्टी 22,240 पर मुंबई वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। सेंसेक्स 175 अंकों की गिरावट के साथ 73,290 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वही निफ्टी50, 57 अंक फिसलकर 22,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ‎पिछले ‎दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे में 611 अंक चढ़ने के बाद, 45 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच वै‎श्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान देखे गए। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि वे क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 45.46 अंक की मामूली गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में कोई भी बदलाव नहीं आया। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> ---

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag