- हरमनप्रीत की कप्तान में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में उतरेगी भारतीय टीम

पेरिस ओलंपिक के लिए अभ्यास का अवसर मिलेगा। नई दिल्ली (ईएमएस)। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम 22 मई से शुरू हो रहे एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोप चरण में उतरेगी। इस लीग के लिए हॉकी इंडिया ने 24 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित कर दी है। इसमें हरमनप्रीत को जहां कप्तान बनाया गया है वहीं हार्दिक सिंह को उप कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम को यूरोप चरण में कुल आठ मैच खेलने हैं। भारतीय टीम को दो चरण तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अर्जेन्टीना, बेल्जियम, जर्मनी और ब्रिटेन से दो-दो मैच खेलने हैं। इस लीग का पहला चरण 22 से 30 मई तक बेल्जियम के एंटवर्प में होगा जबकि दूसरा चरण लंदन में एक से 12 जून तक होगा। इससे 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय टीम को तैयारियों का अच्छा अवसर मिलेगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया दौरे में की गयी गलतियों से भी सबक सीखना चाहेगी। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> भारतीय टीम अभी प्रो लीग तालिका में आठ मैच में 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं नीदरलैंड की टीम 12 मैच में 26 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया के आठ मैच में 20 अंक हैं। भारतीय टीम के कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा, ‘हम शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक-दूसरे से बेहतर तालमेल भी बना रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा, ‘‘इससे हमें पेरिस ओलंपिक से पहले शीर्ष स्तर की टीमों के खिलाफ खेलने का अवसर भी मिलेगा जिससे हमें अपने खेल को और बेहतर करने में सहायता मिलेगी। वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, ‘इस लीग में हमें शीर्ष स्तरीय टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव देने के इरादे से हमने अधिकतर खिलाड़ियों को अवसर दिया है और इससे हमें पेरिस ओलंपिक से पहले अपनी कमजोरियों को ठीक करने का अवसर मिलेगा। मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उप कप्तान बनाया गया है। टीम इस प्रकार है। टीम yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> : गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक डिफेंडर : जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय, जुगराज सिंह, विष्णुकांत सिंह मिडफील्डर : विवेक सागर प्रसाद, निलाकांता शर्मा, मनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, हार्दिक सिंह, राजकुमार पाल, मोहम्मद रहील मौसीन फॉरवर्ड : मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, अराइजीत सिंह हुंदल और बॉबी सिंह धामी गिरजा/ईएमएस 09 मई 2024 हरमनप्रीत की कप्तान में एफआईएच हॉकी प्रो लीग में उतरेगी भारतीय टीम yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag