- बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

- सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,000 के पार मुंबई वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 72,683 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं निफ्टी 22,046 के स्तर पर कारोबार कर रहा ‎था। बीएसई पर एनटीपीसी, पावर ग्रिड शीर्ष लाभ पाने वालों में से थे, जबकि इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स में रहे। इसी तरह एनएसई पर बीपीसीएल, बजाज ऑटो टॉप गेनर्स पाने वालों में से रहे, जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया शीर्ष पर थे। सेक्टर के हिसाब से निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ आगे रहा, इसके बाद मेटल्स (1.17 फीसदी ऊपर) का नंबर रहा। इस बीच रियल्टी 0.87 प्रतिशत चढ़ा। वहीं हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही। लोक सभा चुनावों के बीच निवेशक सतर्क हो गए हैं। बीएसई सेंसेक्स इंट्राडे में 611 अंक चढ़ने के बाद, 45 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि वे क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत चढ़ गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 45.46 अंक की मामूली गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में कोई भी बदलाव नहीं आया। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं एशिया में हांगकांग, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि टोक्यो और सियोल के बाजारों में तेजी बनी हुई है। अमेरिकी बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए थे। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> ---

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag