- सोना 72,100 और चांदी लगभग 85 हजार

नई दिल्ली सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत शुक्रवार को तेज रही। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 72,100 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 85 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रेक्ट 91 रुपये की तेजी के साथ 71,730 रुपये के भाव पर खुलने के बाद 490 रुपये की तेजी के साथ 72,129 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रेक्ट 262 रुपये की तेजी के साथ 84,761 रुपये पर खुलने के बाद 636 रुपये की तेजी के साथ 85,135 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वै‎श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,353.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,340.30 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 17 डॉलर की तेजी के साथ 2,357.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 27.58 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 27.36 डॉलर था। ‎फिलहाल यह 0.22 डॉलर की तेजी के साथ 27.58 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। - yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> --

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag