- मतदान वाली ऊंगली दिखाने पर सिनेमा का टिकट हो जाता है आधा

पटना बिहार में लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण पूरा हो गया है। यहां मतदान काफी कम हुआ है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए तरह तरह की स्कीमें लाईं जा रही हैं। पटना के जिलाधिकारी ने मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अनोखी पहल की है। पटना जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि वोटरों को सिनेमा हॉल में मूवी टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दी जाएगी। पटना जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट महज दो दिनों के लिए होगी। बता दें कि इस बड़ी पहल को लेकर पटना के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सभी सिनेमा हॉल संचालकों के साथ बैठक की और इस मीटिंग में मूवी टिकटों के दाम में छूट देने का फैसला लिया गया। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> अब बिहार में 13 मई को चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर में तो पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान होना है। इसी तरह छठे चरण के लिए 25 मई को बाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में तो सातवें चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में वोटिंग होगी।बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पटना में 1 जून को वोटिंग होगी। ऐसे में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। जिला प्रशासन ने यह तय किया है कि वोटरों को सिनेमा के टिकटों पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। ये छूट 1 और 2 जून को सभी शो में दिया जाएगा। इसको लेकर सभी लोगों में काफी खुशी की लहर है। हालांकि, लोगों के सामने इसके लिए एक शर्त भी रखी गई है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag