- आईपीएल 2024 में 600 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट

सबसे ज्यादा बार 600 रन बनाने वाले राहुल की बराबरी पर आये धर्मशाला (ईएमएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस आईपीएल सत्र में 600 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शतक के दौरान ही ये अहम उपलब्धि अपने नाम की है। विराट ने इस मैच में 32 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक बन लिया। इसी के साथ ही वह ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। विराट ने आईपीएल सत्र में चौथी बार 600 रनों का आंकड़ा हासिल किया है। वह एक सत्र में सबसे ज्यादा बार 600 से अधिक रन बनाने वाले संयक्त रुप से पहले बल्लेबाज बन गये हैं। के एल राहुल के नाम भी आईपीएल में चार बार 600 से अधिक रनों का रिकार्ड है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242"> विराट ने इस सत्र की 12 पारियों में छठी बार अर्धशतक लगाया। इस सत्र में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो बार अर्धशतक भी लगाया जबकि कोलकाता, राजस्थान , हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली आईपीएल में 3 टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले लीग के पहले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे किए। विराट के नाम दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक हजार रन का रिकार्ड है। yle="display:block; text-align:center;" data-ad-layout="in-article" data-ad-format="fluid" data-ad-client="ca-pub-7418048765940543" data-ad-slot="8599940242">

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag