- स्कूलों को धमकीभरे ई मेल मामले में पाकिस्तानी कनैक्शन का चौंकाने वाला खुलासा

अहमदाबाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले अहमदाबाद की कई स्कूलों को बम उड़ा देने की धमकीभरा ई मेल मिले थे| घटना के बाद तुरंत हरकत में आई गुजरात पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी और उसमें पाकिस्तान कनैक्शन का चौंकाने वाला खुलासा है| पुलिस की जां में पाकिस्तान के फैसलाबाद आर्मी केन्टोन्मेन्ट का कनैक्शन सामने आया है| बता दें कि 6 मई को अहमदाबाद के गुरुकुल क्षेत्र की एशिया स्कूल, थलतेज की आनंद निकेतन, बोपल की डीपीएस, मेमनगर की एचबीके स्कूल, थलतेज की जेबार स्कूल, एसजी रोड स्थित कोस्मोस केसर इंटरनेशनल स्कूल, चांदखेडा और शाहीबाग की केन्टोन्मेन्टके दो केन्द्रीय विद्यालयों समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल की जरिए मिली थी| यह मेल कहां से किसने भेजा, इस दिश में पुलिस ने जांच शुरू की थी| जांच के दौरान रूस की राजधानी मॉस्को का आईपी एड्रेस मिला था| दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर गुजरात पुलिस की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है| पाकिस्तान की खुफिया एजंसी आईएसआई ने चुनाव के दौरान डर फैलाने के उद्देश्य से धमकीभरे ई मेल किए थे| अहमदाबदा क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम ने आईएसआई के इस पूरे मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है| पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि दिल्ली और अहमदाबाद की स्कूलों को एक ही व्यक्ति ने ई मेल के जरिए धमकी दी है| पाकिस्तान के फैसलाबाद आर्मी केन्टोन्मेन्ट के कनैक्शन के साथ ही वर्च्युअल आईडी से मेल भेजे गए थे| यह आईडी आईएसआई के तौहिद लियाकत के नाम से बनाई गई थी|

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag