- छात्र के प्राइवेट पार्ट से ईंट बांधने वाला एक और आरोपी पकड़ाया

कानपुर । कानपुर में कोचिंग छात्र से जबरदस्ती पैसा वसूलने वाले गुंडों पर धीरे-धीरे कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। 6 पहले पकड़े जा चुके हैं और एक आरोपी गुरुवार को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने इससे पहले 6 मई को छात्र से पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी तनय चौरसिया सहित 6 आरोपियों को पकड़ा था। जबकि 6 फरार थे। कानपुर की पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को उसके औरैया स्थित अपने घर से गिरफ्तार कर लिया। यह छात्र भी कानपुर में कोचिंग मंडी में आकर इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए आया था। यह भी नाबालिग छात्र है। छात्र को मारने पीटने में यह भी शामिल था। उधर आरटीओ ऑफिस के पीछे जिस हॉस्टल में छात्र को बंधक पीटा गया और जलाने की कोशिश की गई थी व नंगा करके उसके गुप्तांग में ईंट लटकाई गई थी वहां सन्नाटा छाया हुआ है। दबंग छात्रों के खौफ से दहशत में आए और छात्र भी हॉस्टल में रहने वाले अन्य कमरों से चले गए हैं। वहीं इस मामले में डीसीपी आरएस गौतम का कहना है कि हॉस्टल में कई दिनों तक आरोपियों ने छात्र को रखकर पिटाई की थी। वह चीखा-चिल्लाया भी था। वायरल हुए वीडियो में भी साफ दिख रहा है। यह कैसे संभव है कि पीड़ित छात्र की आवाज बाहर न आई हो। इस मामले को लेकर अब हॉस्टल के मालिक की भी जांच की जाएगी कि आखिर इसका रोल इसमें क्या था? उसने इन लड़कों को रखा था तो उनकी क्या इंक्वारी की थी? वे बोले इससे पहले भी लड़के हॉस्टल में नशेबाजी करते होंगे। यह मकान मालिक की जानकारी में था कि नहीं इन सब बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी। कुल 7 आरोपी छात्र अबतक गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि 5 अभी फरार हैं। पुलिस की कई टीम अभी भी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag