- शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

मुम्बई घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। इसी के साथ ही पिछले दिनों से जारी गिरावट पर भी अंकुश लग गया। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये बढ़त दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 260.30 अंक बढ़कर 72,664.47 पर बंद हुआ जबकि पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 97.70 अंकों की तेजी के साथ ही 22,055.20 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स में 9 शेयरों में गिरावट आई जबकि बाकी के 21 शेयरों में बढ़त दर्ज की गयी। निफ्टी-50 में भी 38 शेयरों में तेजी और 12 शेयरों में गिरावट रही। आज निफ्टी एक बार फिर से 22 हजार से ऊपर निकल गया। वहीं गत कारोबारी दिन में यह 21,957.50 पर बंद हुआ था। आज कारोबार के दौरान पेट्रोलियम ) के शेयर सबसे अधिक 4.50 फीसदी बढ़े, इसके अलावा पावरग्रिड , एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प और आयशर मोटर्स निफ्टी-50 के लाभ वाले शेयर रहे। वहीं आईटी कंपनी टीसीएस के शेयर सबसे अधिक गिरे। टीसीएस के शेयरों में 1.65 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा सिप्ला , एलटीमाइंडट्री लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गयी। वहीं ऑयल ऐंड गैस, मेटल और एफएमसीजी के शेयर उछले। फएमसीजी के शेयर 1.19 फीसदी ऊपर आये। निफ्टी मेटल में 1.54 फीसदी की तेजी रही। मेटल स्टॉक्स में आज हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने जबरदस्त 15.97 फीसदी की उछाल दर्ज की और 529 रुपये पर बंद हुआ। ऑयल ऐंड गैस के भी ज्यादातर शेयरों में भी बढ़त रही। इससे पहले आज सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 270 अंकों की तेजी के साथ 72,683 पर कारोबार करता देखा गया। वहीं निफ्टी 22,046 के स्तर पर कारोबार कर रहा ‎था। बीएसई पर एनटीपीसी, पावर ग्रिड शीर्ष लाभ पाने वालों में से थे, जबकि इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक नुकसान वाले शेयरों में रहे। इसी तरह एनएसई पर बीपीसीएल, बजाज ऑटो टॉप गेनर्स पाने वालों में से रहे, जबकि इंफोसिस, ब्रिटानिया शीर्ष पर थे। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो हांगकांग, शंघाई और बैंकॉक के बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि टोक्यो और सियोल के बाजारों में तेजी बनी हुई है। अमेरिकी बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुए थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag