- Gwalior News: कभी बजाता ढोल, तो कभी करता डांस, एक सिरफिरे बदमाश से पूरा परिवार परेशान, अब CM से मांगी मदद

Gwalior News: कभी बजाता ढोल, तो कभी करता डांस, एक सिरफिरे बदमाश से पूरा परिवार परेशान, अब CM से मांगी मदद

Gwalior News:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के त्रिप्ति नगर इलाके में रहने वाले रवि प्रताप सिंह और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है.

यहाँ भी पढ़िए Jabalpur News: ड्यूपलेक्स बेचने का करार कर हड़पे ४० लाख

पास में ही रहने वाला एक बदमाश आधी रात को उनके घर के बाहर आ जाता है. कभी ढोल बजाता है, कभी डांस करता है और किसी रात अपने दोस्तों के साथ आकर गाली-गलौज करता है और धमकी देता है. रवि प्रताप ने बताया कि वह 2017 में त्रिप्ति नगर स्थित इस मकान में आया था. 

कब तक शिक्षकों का आने का बच्चे करें इंतजार 

उस दौरान इलाके में रहने वाले राजेंद्र बुंदेला और अन्य लोग उसके घर के नीचे बैठकर शराब पीते थे. जब रवि के परिवार वालों ने राजेंद्र और अन्य लोगों को शराब पीने से रोका तो इन लोगों ने उनके घर पर फायरिंग कर दी. उस समय तो मामला शांत हो गया था, लेकिन इसी साल फरवरी में राजेंद्र और उसके दोस्तों ने फिर उनके घर के बाहर बदसलूकी की. जब लोग समझने लगे तो राजेंद्र ने उनके साथ मारपीट की और फिर घर पर पथराव किया और फायरिंग भी की. इस घटना के बाद रवि ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले की पुलिस जांच चल रही है. रवि के मुताबिक राजेंद्र बुंदेला कई दिनों से उसके परिवार पर समझौता करने का मानसिक दबाव बना रहा है. बदमाश से परेशान परिवार

रवि के मुताबिक राजेंद्र बुंदेला कभी आधी रात के बाद आकर उसके घर के बाहर ढोल-नगाड़े बजाता है, कभी आधी रात के बाद आकर अपने दोस्तों के साथ डांस करता है, कभी राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ आकर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। रवि के मुताबिक उसने इन सभी घटनाओं का वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने थोड़ी पूछताछ के बाद बिना कोई कार्रवाई किए सभी को छोड़ दिया। पीड़ित रवि ने अब एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है। रवि का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। उसका परिवार हमेशा डरा-सहमा रहता है। इसलिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव उसकी समस्या का समाधान करने में मदद करें।

रवि का कहना है कि उसने थाने में 3-4 बार शिकायती आवेदन दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। कार्रवाई न होने से दुखी रवि और उसके परिवार ने अब जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है और सीएम से भी न्याय की गुहार लगाई है। वहीं ग्वालियर एसडीओपी संतोष पटेल का कहना है कि इस मामले में शिकायतकर्ता की पूरी मदद की जाएगी। इस मामले में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag