- उत्तर प्रदेश के इस जिले में हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए वजह?

उत्तर प्रदेश के इस जिले में हफ्ते में दो दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए वजह?

सप्ताह में दो दिन शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। इस दौरान कोई भी शराब की दुकान खुली पाई गई तो आबकारी विभाग के अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिहार सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित शराब की दुकानें इस सप्ताह दो दिन बंद रहेंगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि यह कदम बिहार के सीवान और गोपालगंज जिलों में 6 नवंबर को होने वाले चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है।

इन दो तारीखों पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उत्तर प्रदेश सरकार के आबकारी अनुभाग-2 के एक पत्र के जवाब में यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, लोक शांति बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए, देवरिया जिले में बिहार सीमा के तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी शराब की दुकानें 4 नवंबर की शाम 6 बजे से 6 नवंबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेंगी।

14 नवंबर को भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं। मतगणना 14 नवंबर को होगी। प्रवक्ता ने बताया कि मतगणना स्थल के तीन किलोमीटर के दायरे में सभी शराब की दुकानें 14 नवंबर को पूरी तरह बंद रहेंगी।

कोई भी दुकान खुली मिली तो कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान यदि कोई भी शराब की दुकान खुली पाई गई तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag