- सीएम देवेंद्र फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला, कहा- 'हाइड्रोजन बम तो छोटा लौंग वाला पटाखा निकला'

सीएम देवेंद्र फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला, कहा- 'हाइड्रोजन बम तो छोटा लौंग वाला पटाखा निकला'

नागपुर में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह देश के लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने वाले एजेंडे पर काम कर रहे हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हालिया बयान का तीखा खंडन किया। फडणवीस ने नागपुर में कहा कि राहुल गांधी का बयान पूरी तरह से खोखला है और इसमें न तो कोई दम है और न ही कोई असर।

उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम के नाम पर जो बम फोड़ दिया, वह बम ही नहीं था। उसमें न तो कोई आवाज थी और न ही कोई ऊर्जा। वह तो बस एक छोटा सा लौंग का पटाखा था।"

"राहुल गांधी बाहरी ताकतों के एजेंडे पर काम कर रहे हैं"
फडणवीस ने आगे कहा कि राहुल गांधी अब देश के लोकतंत्र को कमजोर करने वाले एजेंडे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि राहुल गांधी अब ऐसे एजेंडे पर काम कर रहे हैं जो दर्शाता है कि इस देश में लोकतंत्र ठीक से काम नहीं करना चाहिए। राहुल गांधी का एजेंडा ऐसी बाहरी ताकतों के एजेंडे से मेल खाता है।"

फडणवीस ने आरोप लगाया कि कुछ विदेशी ताकतें भारत के लोकतंत्र और संविधान में लोगों के विश्वास को कम करने की लगातार साजिश रच रही हैं और राहुल गांधी इसी दिशा में काम कर रहे हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "ये सभी बाहरी ताकतें भारत के लोकतंत्र और भारतीय संविधान में लोगों के विश्वास को खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। और इसी उद्देश्य से, ये बाहरी ताकतें भारतीय संविधान द्वारा निर्मित विभिन्न संस्थाओं पर सवाल उठाने की कोशिश कर रही हैं। ये कैसा झूठा माहौल बना रही हैं, ये कैसा नैरेटिव गढ़ रही हैं और राहुल गांधी उसी नैरेटिव का प्रचार कर रहे हैं।"

'सेना पर सवाल उठाना दुखद'
फडणवीस ने राहुल गांधी पर सेना के बारे में अनुचित बयान देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "एक तरफ, राहुल गांधी हमारी सेना को जाति के आधार पर देखने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि राहुल किसके लिए काम कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "सेना पर सवालिया निशान, संविधान पर सवालिया निशान, संविधान की संस्थाओं द्वारा स्थापित व्यवस्था पर सवालिया निशान। यह किसका एजेंडा है? राहुल गांधी किसका एजेंडा अपना रहे हैं? अब यह बिल्कुल स्पष्ट हो रहा है।"

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag