मोहन यादव सरकार ने बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने गुरुवार (29 जनवरी) को बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों का ट्रांसफर किया। बालाघाट जोन के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (IGP) संजय कुमार को भोपाल का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि सीनियर अधिकारी उमेश जोगा को नया ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाया गया है।
संजय कुमार ने हरिनारायण चारी मिश्रा की जगह ली है, जिन्हें अब भोपाल में स्टेट क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (SCRB) में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस की जिम्मेदारी दी गई है। जोगा, जो उज्जैन जोन के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ADG) के पद पर थे, उनकी जगह राकेश गुप्ता को लाया गया है, जो पहले खेल और युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर थे।
पंकज श्रीवास्तव CID के स्पेशल DGP बने
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ललित शाक्यावार बालाघाट जोन के नए IGP होंगे और चैत्रा एन शाहडोल जोन के IGP होंगे। इसके अलावा, अंशुमान यादव को खेल और युवा कल्याण विभाग का नया डायरेक्टर बनाया गया है। पंकज श्रीवास्तव, जो अभी एंटी-नक्सल ऑपरेशंस के स्पेशल डायरेक्टर जनरल हैं, उन्हें CID का स्पेशल डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
पंकज श्रीवास्तव की जगह के पी वेंकटेश्वर राव को एंटी-नक्सल ऑपरेशंस का स्पेशल डायरेक्टर जनरल बनाया गया है। मौजूदा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर विवेक शर्मा भोपाल में पुलिस ट्रेनिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (PTRI) के नए ADG होंगे।
PHQ के ADG को STF का अतिरिक्त प्रभार दिया गया
अनंत कुमार सिंह, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं, उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर के ADG डी श्रीनिवास वर्मा को नारकोटिक्स का ADG बनाया गया है और उन्हें स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। IG (ग्रामीण) अभय सिंह को PHQ भोपाल में IG प्लानिंग के पद पर तैनात किया गया है। अभय सिंह की जगह संजय तिवारी को भोपाल का IG (ग्रामीण) बनाया गया है।