- सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा व्यक्ति, मचा हंगामा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीएम योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा व्यक्ति, मचा हंगामा, अस्पताल में कराया गया भर्ती

सीएम योगी के जनता दरबार में उस समय हड़कंप मच गया जब गाजियाबाद का एक व्यक्ति ज़हर खाकर वहाँ पहुँच गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा का मुद्दा गरमाया हुआ है, वहीं लखनऊ में सीएम योगी के जनता दरबार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ गाजियाबाद का एक व्यक्ति ज़हर खाकर जनता दरबार में पहुँच गया। इस व्यक्ति का नाम सतबीर गुर्जर बताया जा रहा है। इस व्यक्ति की उम्र 65 वर्ष है और वह लोनी के सिरौली गाँव का रहने वाला है।

ज़हर खाने वाला व्यक्ति एक सेवानिवृत्त सैनिक है। सुरक्षा कर्मचारियों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति एक सेवानिवृत्त सैनिक है। जैसे ही जनता दरबार में मौजूद अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को यह खबर मिली कि सतबीर ज़हर खाकर वहाँ पहुँच गया है, सरकारी अमला तुरंत सक्रिय हो गया। सतबीर को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सतबीर की हालत नियंत्रण में बताई जा रही है।

सुबह 8.50 बजे की घटना
लखनऊ पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, घटना सुबह करीब 8.50 बजे हुई। बयान में कहा गया है कि सतवीर गुर्जर (65) नामक व्यक्ति 'जनता दरबार' में पहुँचा और वहाँ मौजूद लोगों को बताया कि उसने ज़हर खा लिया है। बयान के अनुसार, यह जानने के बाद, वहाँ मौजूद अधिकारी और सुरक्षाकर्मी उसे एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल ले गए। बयान के अनुसार, डॉक्टरों का कहना है कि गुर्जर की हालत अब स्थिर है। बयान में कहा गया है कि गुर्जर ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag