- देश राग

देश राग

लाजबाव हर अदा तुम्हारी चंदा जी 
मानी सबने तुमसे हारी ,चंदा जी

ठंडक बांट रहे हो तपती रातों में
दुनिया दिल से है आभारी,चंदा जी

तुम सबके हो, सबने तुमसे प्यार किया 
 बच्चों से है रिश्तेदारी चंदा जी

घटना -बढना तुमसे सीखा फोकट में
उपमा सबसे ज्यादा प्यारी चंदा जी

तुमसे बतिया कर  मन हल्का होता है
हर लेते हो हर बीमारी चंदा जी

देवदास की पारो हो या चंद्रमुखी
खोज मुसलसल इस पै जारी चंदा जी

हिंदू हो या मुसलमान तुम पता नहीं
चाहे तुमको दुनिया सारी चंदा जी

किंवदंतियां हजारों तुमसे बाबस्ता
तुम मरहम हो,तुम चिंगारी ,चंदा जी

राकेश अचल

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag