-
कांग्रेस कार्यालय के बाहर अभिनेत्री अर्चना गौतम के साथ मारपीट
मुंबई । बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अर्चना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री और उनके पिता के साथ काफी बदसलूकी की जा रही है। इस वीडियो को देखने के बाद अर्चना के फैंस काफी परेशान हैं।
दरअसल, अर्चना अपने पिता के साथ 29 सितंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आलाकमान से मिलने के लिए एक आवेदन जमा करने गईं थी। तभी वे संसद में महिला विधेयक पारित होने पर प्रियंका गांधी वाड्रा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई देना चाहती थीं।
इस बीच कुछ बदमाश कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और अर्चना व उनके पिता के साथ मारपीट की गई।
भीड़ में उनके बाल खींचे गए और धक्का-मुक्की भी की गई। अर्चना गौतम का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई। वह महिला आरक्षण बिल को लेकर पार्टी अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी को बधाई देने आई थीं पर उन्हें और उनके पिता को वहां एंट्री नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मैं आगे लड़ाई लड़ूंगी। मैं इसतरह शांत बैठने वाली नहीं हूं। जो मेरे साथ हुआ है, वहां बहुत गलत हुआ है। गौरतलब है कि मार्च के महीने में अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पीए यानी निजी सचिव संदीप सिंह के खिलाफ मेरठ के परतापुर थाने में केस दर्ज कराया था। पिता का आरोप था कि संदीप सिंह ने उनकी बेटी अर्चना को जान से मारने की धमकी दी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!