- गर्भवती सिविल जज ने सरकारी अस्पताल में करवाई अपनी डिलीवरी

गर्भवती सिविल जज ने सरकारी अस्पताल में करवाई अपनी डिलीवरी


-शिशु और मां बिल्कुल स्वस्थ्य हैं, प्रसव के दौरान सभी व्यवस्थाएं ‎मिली बेहतर 


फिरोजाबाद । गर्भवती सिविल जज श्वेता सिंह ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर अपना प्रसव करवाया है। इस दौरान उन्होंने सरकारी अस्तपाल में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हवाला ‎दिया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार श्वेता सिंह और उनके पति सिविल जज प्रभात कुमार ने यह निर्णय लिया कि वह प्राइवेट अस्पताल में न जाकर सरकारी अस्पताल में ही अपना प्रसव कराएंगे। आमतौर पर देखा जाता है 

 

यूपी में प्रेग्नेंट महिला जज ने सरकारी अस्पताल में करवाई अपनी डिलीवरी, पेश  की ये अनूठी मिशाल - उत्तर प्रदेश

कि मध्यमवर्गीय और उच्च वर्ग के लोग अपनी गर्भवती महिलाओं का प्रसव निजी और बड़े अस्पतालों में ही कराते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में महिला सिविल जज ने अपना प्रसव एक सरकारी अस्पताल में कराया। शिशु और मां बिल्कुल ठीक है। दरअसल, गर्भवती सिविल जज श्वेता सिंह का प्रसव होना था। श्वेता सिंह और उनके पति सिविल जज प्रभात कुमार यह निर्णय लिया कि वह प्राइवेट अस्पताल में न जाकर सरकारी अस्पताल में ही अपना प्रसव कराएंगे। इसके बाद शहर के ही 100 बेड अस्पताल में बीती रात श्वेता सिंह का प्रसव डॉ दिव्या चौधरी और स्टाफ नर्स प्रतिभा जैन ने कराया। इस दौरान नवजात शिशु को टिटनेस और अन्य टीके भी अस्पताल में ही दिए गए।

ये भी जानिए..................

- म‎फिया अतीक की मौत के बाद भी पु‎लिस नहीं छोड़ रही पीछा, बीस बीघा जमीन कुर्क

यूपी में प्रेग्नेंट महिला जज ने सरकारी अस्पताल में करवाई अपनी डिलीवरी, पेश  की ये अनूठी मिशाल - उत्तर प्रदेश

गौरतलब है कि श्वेता सिंह के पति  प्रभात कुमार भी सिविल जूनियर डिवीजन में जज हैं। सरकारी अस्पताल में ‎डिलीवरी को लेकर प्रसूता श्वेता सिंह का कहना है कि हम दोनों ने यह निर्णय लिया कि बच्चे की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में कराई जाएगी। यहां मुझे बेहतर और अच्छी सेवाएं लगीं। किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई । वहीं फिरोजाबाद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन जैन कहते हैं कि जिला अस्पताल में बेहतर सुविधाएं हैं, कुशल चिकित्सक हैं। सरकारी अस्पताल में प्रसव का कोई खर्चा नहीं है। इस तरह से जज दंपती ने सरकारी अस्पताल में प्रसव करवा कर एक अनूठी मिसाल पेश की है।
यूपी में प्रेग्नेंट महिला जज ने सरकारी अस्पताल में करवाई अपनी डिलीवरी, पेश  की ये अनूठी मिशाल - उत्तर प्रदेश

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag