- हमास के मुखिया को ढूंढ रही इजरायल की सेना,कहा आतंक का जल्द करेंगे खात्मा

हमास के मुखिया को ढूंढ रही इजरायल की सेना,कहा आतंक का जल्द करेंगे खात्मा


गाजा/जेरूसलम। इजरायल और हमास आतंकियों के बीच बीते एक माह से जंग चल रही है। इजरायल के सैनिक आतंकियों का सफाया करने के लिए गाजा में काफी अंदर तक घुस गए हैं। सेना का कहना है इस्लामी आतंकवादी समूह का नेता कहीं बंकर के भीतर छुपा बैठा है। उनका दावा है कि जल्दी उसे निकाल लेंगे और आतंकियों का खेल खत्म कर देंगे।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास के बंदूकधारियों द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए घातक हमले का जवाब देते हुए, इजरायली सेना क्षेत्र के उत्तर में हमास के गढ़ गाजा शहर पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक टेलीविजन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इजरायली सैनिक गाजा शहर के मध्य तक बढ़ गए हैं और ‘शिकंजा कस रहे हैं’।

 

 

इजरायली सेना आतंक को खत्म करने के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। गैलेंट का कहना है कि सेना पैदल और बख्तरबंद वाहनों और टैंकों में सैनिकों का ‘एक ही लक्ष्य है – गाजा में हमास के आतंकवादी, उनके बुनियादी ढांचे, उनके कमांडर, बंकर, संचार कक्ष को खत्म करना है।’ गाजा में हमास का सबसे वरिष्ठ नेता, याह्या सिनवार, अपने बंकर में अलग-थलग था। गैलेंट ने कहा यह सिनवार ही था ‘जिसने एक महीने पहले इजरायली नागरिकों, महिलाओं और बच्चों पर हमला करने का जानलेवा फैसला किया था।’

Israel:गाजा में हमास का प्रमुख सिनवर अब इस्राइल की रडार पर, ओसामा बिन लादेन  की तरह नरसंहार के लिए कुख्यात - Israel Hamas War Hamas Chief Of Gaza Sinwar  Becomes New Target

ये भी जानिए...................

Israel:गाजा में हमास का प्रमुख सिनवर अब इस्राइल की रडार पर, ओसामा बिन लादेन  की तरह नरसंहार के लिए कुख्यात - Israel Hamas War Hamas Chief Of Gaza Sinwar  Becomes New Target

- पुर्तगाल के भारतवंशी प्रधानमंत्री कोस्टा का भ्रष्टाचार के आरोप में इस्तीफा

सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इजरायल की सेना अपने युद्ध का अगला चरण शुरू कर रही है, जिसका ध्यान हमास की सुरंगों की भूलभुलैया का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने पर है, और इसे पूरा होने में कई महीने लग सकते हैं। गैलेंट ने आगे कहा कि और अब वह अपने परिवेश से कट गया है, उसकी कमान की श्रृंखला कमजोर हो रही है। हमास की सैन्य शाखा ने सिनवार के संभावित ठिकाने पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गैलेंट ने कहा, शहर के नीचे कई किलोमीटर (मील) सुरंगें थीं जो स्कूलों और अस्पतालों के नीचे से गुजरती थीं और जिनमें हथियार डिपो, संचार कक्ष और आतंकवादियों के ठिकाने थे।

Israel:गाजा में हमास का प्रमुख सिनवर अब इस्राइल की रडार पर, ओसामा बिन लादेन  की तरह नरसंहार के लिए कुख्यात - Israel Hamas War Hamas Chief Of Gaza Sinwar  Becomes New Target

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag