मुंबई, । शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर शिवसेना शिंदे गुट और ठाकरे गुट के बीच तीखी झड़प हो गई थी. मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर दोनों गुट आमने-सामने हो गए। इस दौरान ठाकरे गुट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिंदे गुट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अब इस मामले में मुंबई पुलिस द्वारा ठाकरे गुट के कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजे जाने की खबर है
. प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी पार्क में हुए उपद्रव मामले में पुलिस ने अब तक 50 से 60 लोगों के खिलाफ दंगे का मामला दर्ज किया है. पुलिस की ओर से ठाकरे गुट के पदाधिकारियों को नोटिस भी भेजा गया है. प्रारंभिक जांच के लिए ठाकरे गुट के कार्यकर्ता शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन पहुंचे. उधर शिवसेना के शिंदे गुट को कोई नोटिस क्यों नहीं? ऐसा सवाल ठाकरे गुट ने उठाया है. साथ ही कहा है कि हम जांच को लेकर पुलिस का सहयोग करेंगे।