- लोक आस्था के पर्व छठ में जमकर हुइ खरीदारी, 8 खरब रुपये का हुआ कारोबार

लोक आस्था के पर्व छठ में जमकर हुइ खरीदारी, 8 खरब रुपये का हुआ कारोबार


नई दिल्ली । अब धीरे-धीरे लोक आस्था के छठ पर्व ने भव्यता का रूप ले ‎लिया है। अब इस पर्व के दौरान भी जमकर कारोबार होने लगा है। इस बार छठ पर्व पर 8 खरब या‎निकी ‎कि 8 हजार करोड़ रूपयों का कारोबार होने का अनुमान है। हालां‎कि साल 1990 के दशक में यमुना के किनारे कुछ जगहों पर सीमित संख्या में श्रद्धालु छठ पर्व किया करते थे। चूंकि इस पर्व को करने वाले और इसके लिए व्यवस्था करने वाले, अधिकतर बिहार के होते थे। इसलिए छठ को दिल्ली में बिहारियों का पर्व कहा जाता था। 

 

Chhath Puja is celebrated with a lot of pomp and grandeur all over the  country - आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में रौनक, खरीदारी के लिए  उमड़ी भीड़ 1, देश न्यूज

लेकिन अब छठ पर्व दिल्ली एनसीआर के साथ साथ कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में भी बड़े धूम-धाम और ठाठ से मनाया जा रहा है। स्थिति यह है ‎कि अब यह पर्व भारतीय अर्थव्यवस्था में हजारों करोड़ रुपये का योगदान दे रहा है। एक कारोबारी संगठन का अनुमान है कि इस साल छठ पर्व के दौरान पूरे देश में करीब आठ हजार करोड़ या‎निकी 8 खरब रुपये का कारोबार हुआ है। बीते 17 नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होकर 20 नवम्बर तक चलने वाले चार दिवसीय छठ पूजा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने खूब खरीदारी की। इस पर्व को बिहार एवं झारखंड के अलावा अन्य राज्यों में भी बेहद उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया हैं। एक अनुमान के अनुसार छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न राज्यों के रिटेल बाज़ारों से लगभग 8 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के सामान की ख़रीदी की। 

Chhath Puja is celebrated with a lot of pomp and grandeur all over the  country - आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में रौनक, खरीदारी के लिए  उमड़ी भीड़ 1, देश न्यूज

ये भी जानिए...........

- सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर ‎निकालने अब सेना करेगी रेस्क्यू

इस साल देश भर में लगभग 20 करोड़ से अधिक लोग छठ पूजा में शा‎मिल हुए हैं जिनमें स्त्री, पुरुष के अलावा युवा एवं बच्चे सभी शामिल हैं। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने छठ पूजा की बिक्री के आंकड़े आज जारी करते हुए कहा है कि यह पर्व बिहार एवं झारखंड के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में भी जोर-शोर से मनाया जा रहा है। कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि छठ पूजा के लिए जहां फल एवं फूल तथा सब्ज़ी की बिक्री बड़े पैमाने पर हुई वहीं वस्त्र, साड़ियां, गारमेंट, शृंगार की वस्तुएं, खाद्यान, आटा, चावल, दालें, सिंदूर, सुपारी, छोटी इलायची एवं सहित पूजा का सामान, गन्ना या केतारी, नारियल, आम की लकड़ी, मिट्टी के चूल्हे, देसी घी सहित अन्य सामान की ज़बरदस्त बिक्री हुई।
Chhath Puja is celebrated with a lot of pomp and grandeur all over the  country - आस्था के महापर्व छठ को लेकर बाजारों में रौनक, खरीदारी के लिए  उमड़ी भीड़ 1, देश न्यूज

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag