- कितनी कारगर होगी ममता भूपेश के लिए गहलोत की चुनावी सभा

कितनी कारगर होगी ममता भूपेश के लिए गहलोत की चुनावी सभा

  • - पायलट का मंत्री ममता के क्षेत्र में प्रचार करने नहीं आना भी चर्चा का विषय बना

  •  
    दौसा । विधानसभा चुनाव प्रचार के आ‎खिरी दौर में प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में बड़े चेहरों को लाकर मतदाताओं में अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद करते ‎दिखाई दे रहे हैं। मंत्री ममता भूपेश ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के बहरावंडा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चुनावी सभा रखी है। हाल ही में कल जिला मुख्यालय पर राहुल गांधी और सचिन पायलट की बड़ी चुनावी सभा का आयोजन हुआ है। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ममता भूपेश के क्षेत्र में आ रहे हैं। 

Rajasthan:मंत्री को चुनाव की चिंता, कहा- कर्मचारियों की 60 साल की नौकरी,  मुझे 5 साल में परीक्षा देनी होती है - Minister Mamta Bhupesh Worried About  Assembly Elections Says I Have To Give Exam Every Five Years - Amar Ujala  Hindi News Live

अब इस चुनावी सभा को लेकर राजनैतिक गलियारों में लोग कह रहे हैं मंत्री ममता भूपेश का गहलोत की स्वामिभक्ति के चलते पायलट से विरोध है। ऐसे में पायलट का मंत्री ममता भूपेश के क्षेत्र में प्रचार के लिए नहीं आना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। अब ये तो आने वाला समय ही तय करेगा आखिर अशोक गहलोत की चुनावी सभा मंत्री ममता भूपेश के लिए कितनी कारगर साबित हो पाती है। दो दिन पहले अपनी कैबिनेट के सदस्य परसादी लाल मीणा के क्षेत्र लालसोट में भी अशोक गहलोत सभा करके आए हैं।

ये भी जानिए...........

Rajasthan:मंत्री को चुनाव की चिंता, कहा- कर्मचारियों की 60 साल की नौकरी,  मुझे 5 साल में परीक्षा देनी होती है - Minister Mamta Bhupesh Worried About  Assembly Elections Says I Have To Give Exam Every Five Years - Amar Ujala  Hindi News Live

- लोक आस्था के पर्व छठ में जमकर हुइ खरीदारी, 8 खरब रुपये का हुआ कारोबार

 अब वहां भाजपा की ओर से यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा कराई जा रही है। इसी तरह दौसा में राहुल गांधी व सचिन पायलट की कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हुई सभा के जवाब में अब भाजपा खेमा वसुंधरा राजे की कल सभा कराने वाला है। दौसा में चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय संघर्ष में बदल चुके एएसपी के राधेश्याम मीणा के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद रावण और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सभा होने जा रही है। एएसपी कैंडिडेट राधेश्याम नांगल कांग्रेस से बगावत कर दौसा में मंत्री मुरारी लाल को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में दिग्गजों की सभाएं कितनी कारगर हो पाएंगे यह तो परिणाम ही बताएगा।

Rajasthan:मंत्री को चुनाव की चिंता, कहा- कर्मचारियों की 60 साल की नौकरी,  मुझे 5 साल में परीक्षा देनी होती है - Minister Mamta Bhupesh Worried About  Assembly Elections Says I Have To Give Exam Every Five Years - Amar Ujala  Hindi News Live

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag