- शुरुआत में गिरावट के बाद ली बढ़त, सेंसेक्स 65 हजार तो निफ्टी 19700 के ऊपर पहुंचा

शुरुआत में गिरावट के बाद ली बढ़त, सेंसेक्स 65 हजार तो निफ्टी 19700 के ऊपर पहुंचा


नई दिल्ली । शेयर बाजार में 22 नवंबर, बुधवार को फ्लैट शुरुआत होती ‎‎दिखी। हालां‎कि बाजार में पहले ‎गिरावट ‎दिखी बाद में उछाल आया। बुधवार को सेंसेक्स 43.27 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,982.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 14.45 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 19797.80 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 158.99 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 65,769.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 30.80 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 19752.60 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन 22 नवंबर को शेयर बाजार में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत हैं, इस वजह से मिलाजुला कारोबार हो सकता है। फेड सदस्यों ने रेस्ट्रिक्टिव रुख बरकरार रखने पर सहमति दी है, जिसके चलते डॉलर इंडेक्स में रिकवरी देखने को मिल रही। हालांकि, बॉन्ड यील्ड सपाट है। एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिकी बाज़ारों की बात करें तो यहां सुस्त कारोबार देखने को मिला। 

ये भी जानिए...................

- कनाडा में हिंदू मंदिर में अशांति फैलाना चाहते हैं खालिस्तान समर्थक

After a strong start the stock market again derailed Sensex is struggling  near 65000 Nifty also under pressure - शेयर बाजार मजबूत शुरुआत के बाद फिर  पटरी से उतरा, 65000 के पास
जहां डाओ 100 अंक से कम की रेंज में ट्रेड के बीच 60 अंक फिसला है, वहीं आईटी में भी मुनाफावसूली से नैस्डेक 0.6 प्र‎तिशत नीचे बंद हुआ। स्मॉलकॉप्स में ज्यादा गिरावट देखी गई, जब‎कि रसल 2000 1.3प्र‎तिशत लुढ़का है। इसी तरह ब्लैक फ्राइडे सेल से पहले रिटेल स्टॉक्स में नरमी देखी गई है। मंगलवार के कारोबार के दौरान तेजी दर्ज की गई और सेनसेक्स तथा ‎निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 276 अंक चढ़कर 65,931 अंक के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ 19,783 अंक के स्तर पर पहुंच गया। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना नहीं होने के वजह से एशियाई बाजारों में तेजी से घरेलू शेयर बाजार को फायदा मिला है। 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag