- रावण वध कर श्री राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत और लौटे अयोध्या

रावण वध कर श्री राम ने बुराई पर अच्छाई की जीत और लौटे अयोध्या


मालनपुर। मालनपुर नगर परिषद एसबीआई बैंक वाली गली ब्रजपब्लिक स्कूल के खेल मैदान में हो रही दस दिवसीय रामलीला में सोमवार रात्रि दरमियां श्री राम प्रभु ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत की और पूनं अयोध्या लौट कर आए कलाकारों ने इसका किया मंचन रामलीला के अंतिम दिन कुंभ करण की बात की खबर सुनते ही लंका पति रावण परेशान हो जाता है उसके बाद अपने छोटे भ्राता अहिरावण को युद्ध में भेज देता है अहिरावण भगवान श्री राम और लक्ष्मण का हरण कर लेता है इसके बाद हनुमान जी अहिरावण का वध कर देते हैं भगवान श्री पाताल लोक से राम और लक्ष्मण को वापस लाते हैं खबर सुनकर रावण  स्वयं युद्ध भूमि में उतर जाता है श्री राम और रावण के बीच भयानक युद्ध होता है भगवान श्री राम बार-बार रावण के सर को अलग कर देते है  इससे सेना भी चिंतित हो जाती है तब जाकर विभीषण की बताने पर श्री राम रावण की नाभि में तीर मारते हैं इससे रावण का वध हो जाता है फिर श्री राम भगवान विभीषण को लंका का राज अभिषेक कर राजा बना देते हैं अत: प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर दिया और विभीषण का राज अभिषेक करने के बाद प्रभु श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या आ जाते हैं तो  पंडाल में जश्न का माहौल बन जाता है इस मौके पर उपस्थित रहे ब्रज पब्लिक स्कूल संचालक मनोज शर्मा ,रामकृष्ण कला मंडल के डायरेक्टर कृष्ण मुरारी मिश्रा, अध्यक्ष सुरेंद्र कांकर, मनोज शर्मा, रामबाबू शर्मा, उदयभान, पाराशर, सरनाम शर्मा, डॉ धर्मवीर शर्मा, कमलेश शर्मा, कमलेश गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag