- उद्योगपति को लॉग-इन आईडी देने वाली महुआ मोइत्रा संसद से लॉग आउट

उद्योगपति को लॉग-इन आईडी देने वाली महुआ मोइत्रा संसद से लॉग आउट


ध्वनि मत से महुआ की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश 


नई दिल्ली । संसदीय एथिक्स कमेटी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़े ‘कैश फार क्वेरी’ मामले में लोकसभा में शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट पेश होते ही विपक्षी सांसदों ने संसद में हंगामा शुरू हो गया, जिस वजह से लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक स्थगित किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गई थी। दो बजे सदन शुरू होने पर करीब घंटे भर चर्चा के बाद सदन ने महुआ मोइत्रा की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश को ध्वनि मत से स्वीकार कर लिया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने इसकी घोषणा कर दी। 

 

संसद सदस्यता रद्द पर होने पर महुआ मोइत्रा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरे  खिलाफ कोई सबूत नहीं । Mahua Moitra Expulsion Parliament membership  cancelled Mahua Moitra gave her first ...

विपक्षी सदस्यों ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन के प्रस्ताव को लोकसभा में स्वीकार करने के बाद वाक-आउट किया। सदन के बाहर महुआ मोइत्रा ने कहा कि सभी आरोप गलत हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अडानी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने पूछा कि उनके खिलाफ आरोप लगाने वाले बिजनेसमैन को क्यों नहीं बुलाया गया। मोइत्रा ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई सदन का ध्यान भटकाने के लिए की गई है।

संसद सदस्यता रद्द पर होने पर महुआ मोइत्रा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरे  खिलाफ कोई सबूत नहीं । Mahua Moitra Expulsion Parliament membership  cancelled Mahua Moitra gave her first ...

लोकसभा में बीजेपी सांसद विजय सोनकर ने महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश की। लोकसभा के एजेंडे में रिपोर्ट पहले चार दिसंबर की सूची में थी, लेकिन रिपोर्ट को पेश नहीं किया गया। पिछले हफ्ते मोदी सरकार की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में टीएमसी नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले रिपोर्ट पर चर्चा की मांग की।इस बीच बीएसपी सांसद दानिश अली ने कहा है कि अगर रिपोर्ट पेश की जाती है, तब वह पूर्ण चर्चा पर जोर दूंगा, क्योंकि मसौदा ढाई मिनट में अपनाया गया था। इससे पहले एथिक्स कमेटी के छह सदस्यों ने रिपोर्ट के पक्ष में अपना वोट दिया, विपक्ष के चार सदस्यों ने इस पर असहमति जताकर विरोध में वोट दिया। उन्होंने उसे फिक्स्ड मैच बताया। 

ये भी जानिए...........

संसद सदस्यता रद्द पर होने पर महुआ मोइत्रा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरे  खिलाफ कोई सबूत नहीं । Mahua Moitra Expulsion Parliament membership  cancelled Mahua Moitra gave her first ...

- प्‍याज के निर्यात पर पूरी तरह रोक, केंद्र का एक्शन

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई ने सीबीआई में शिकायत करके महुआ मोइत्रा के खिलाफ संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने का गंभीर आरोप लगाया था। इस आरोप के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि वकील जय देहाद्रई ने आरोप लगाया है कि महुआ ने अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए संसद की अपनी लॉग-इन आईडी उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी दे दिया था।

 

संसद सदस्यता रद्द पर होने पर महुआ मोइत्रा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- मेरे  खिलाफ कोई सबूत नहीं । Mahua Moitra Expulsion Parliament membership  cancelled Mahua Moitra gave her first ...

 

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag